सपाइयों पर लगाए गए गलत मुकदमे होंगे वापस: सभापति रमेश यादव

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अमौसी एयरपोर्ट पर प्रयागराज जाने से रोके जाने के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के मामलों में विधान परिषद सदस्यों, छात्रों, नौजवानों और कार्यकर्ताओं पर लगाए गए सभी गलत मुकदमे वापस होंगे।
  • विधान परिषद में लगातार चार दिन तक हंगामे के बाद सभापति रमेश यादव ने यह बयान दिया |
  • नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने सदन में सिलसिलेवार पूरा प्रकरण रखा।
  • सपा के नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि वह 12 फरवरी को सुबह 10 बजे ही प्रयागराज से लखनऊ चले आए थे।
  • इसके बावजूद उनके खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जो की सरासर गलत है|
सपा के वासुदेव यादव ने कहा, उस दिन इलाहाबाद में मैं तो था, पर नरेश उत्तम नहीं थे
  • नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेंगे।
  • इस पर सपा, बसपा, कांग्रेस, शिक्षक दल और निर्दल समूह के सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि परंपरा रही है कि सदन का सदस्य जो कहता है, उसे ही सही माना जाता है।
  • अधिकारियों से रिपोर्ट मंगाने की बात कहना उचित नहीं है।
  • सभापति ने सारा प्रकरण समझने के बाद कहा कि इस प्रकरण में सदन के सदस्यों, छात्रों, नौजवानों एवं कार्यकर्ताओं पर जो गलत मुकदमे लगाए गए हैं, वे तत्काल वापस लिए जाएं।

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें