फर्रुखाबाद में पुलिस ने तालिबानी हुकूमत कायम कर रखी है । मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले कोतवाल ने गंगा नहाने अपने परिबार के साथ आये पूर्व सैनिक की डंडो से की पिटाई कर दी | कोतवाल ने फौजी के साथ आये उनके बच्चे और पत्नी तक को नही बख्सा |

उन्होंने फौजी  की पत्नी के साथ भी हाथापाई कर दी |

गंगा दशहरा का मामला 

मामला  सदर कोतवाली के पांचाल घाट का है । गंगा दशहरा पर आस्था की डुबकी लगाने आये पूर्व सैनिक को  शहर के कोतवाल ने थप्पड़ जड दिया।

कोतवाल सहाब का गुस्सा यही ठंडा नहीं पड़ा उन्होंने फौजी के साथ गंगा नहाने आई पत्नी और बच्चो को भी नही बख्सा उन्हें भी बुरी तरह से पीटा । विरोध करने पर उसकी पत्नी के साथ भी हाथापाई की। जिसके विरोध में वह धरने पर परिवार के साथ धरने पर बैठ गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर स्थित एसआर कोल्ड के निकट निवासी पूर्व सैनिक भानु प्रताप सिंह चन्देल अपनी पत्नी साधना के साथ गंगा स्नान करने आया था। वह अपनी पत्नी व साडू के साथ पांचाल घाट पुल पर गंगा नहाने जा रहे थे ।

सुरक्षा व्यवस्था में लगे शहर कोतवाल संजीब राठौर  वहा से निकल रहे थे और गालीगलौज करने लगे विरोध करने पर पूर्व सैनिक  के साथ अभद्रता और उनसे धक्का-मुक्की कर दी।

जब फौजी ने कहा की वह पूर्व सैनिक है तो प्रभारी निरीक्षक ने उसके थप्पड़ मार दिया।

एसडीएम सदर ने मामला  शांत कराया

मामले के बाद आक्रोशित पूर्व सैनिक भानू प्रताप पुल पर ही धरने पर बैठ गये। जिससे जाम लग गया । विवाद बढ़ता देख कोतवाल संजीब राठौर  मौके से खिसक गये।

जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ राजेश पाठक मौके पर पंहुचे और पूर्व सैनिक को समझाने का प्रयास किया। पूर्व सैनिक प्रभारी निरीक्षक पर कार्यवाही की मांग करने लगा। जिसके बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह मौके पर आ गये। उन्होंने कोतवाल संजीब राठौर के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिया।

एसडीएम सदर अजीत सिंह के समझाने के बाद बाद पूर्व सैनिक ने धरना समाप्त कर  फतेहगढ़ कोतवाली में कोतवाल संजीब राठौर के खिलाफ तहरीर दी है |

कृष्ण भक्तों ने यमुना नदी में स्नान कर मनाया गंगा दशहरा का पर्व

दबंगों के डर से घर खाली करने को मजबूर परिवार, पुलिस से नहीं मिल रही मदद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें