जानें किस जिलें में वृहद वृक्षारोपण अभियान में हुईं बड़ी लापरवाही

हरदोई में वृहद वृक्षारोपण अभियान में बड़ी लापरवाही
-रोपित किये जाने की बजाय विद्यालय में रखे रखे ही सूखे पौधे
-जिले को 75 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया था
-जिम्मेदार प्रशासन वृक्षारोपण अभियान को लेकर संजीदा नही महज आंकड़ेबाज़ी खानापूर्ति में
-विकास खण्ड बावन की ग्राम पंचायत पोखरी में सूखे पेड़
-इससे पहले विकासखंड कोथावां के गांव काकुपुर में भी सूखे थे पेड़
-डीसी मनरेगा प्रमोद सिंह चंद्रौल है इसके नोडल अधिकारी
-डीसी का कहना है कि पूरे प्रकरण की कराई जा रही है जांच,जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें