Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी से राज्यसभा जाने वालों में इन भाजपा नेताओं की चर्चाएँ

rajya sabha from bjp

rajya sabha from bjp

11 मार्च को यूपी की 2 लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के बाद सभी दलों की नजर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव पर लगी हुई हैं। यूपी विधानसभा में अपनी कम ताकत के कारण सपा सिर्फ 1 सदस्य को ही चुन कर सदन में भेज सकती है। दूसरी तरफ यूपी की जनता से मिले प्रचंड बहुमत के कारण भारतीय जनता पार्टी 10 में 8 सीटें आसानी से जीत सकती हैं। इस बीच भाजपा से राज्यसभा भेजे जाने वाले कुछ नाम सामने आ रहे हैं जो निश्चित तौर पर सभी को हैरान कर देंगे।

उपचुनाव के बाद होगा राज्यसभा चुनाव :

उत्तर प्रदेश में 11 मार्च को लोकसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी तैयारी कर रही हैं। फूलपुर और गोरखपुर सीटें भाजपा के लिए जीतना साख का सवाल है क्योंकि इन दोनों ही सीटों से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जीत चुके हैं। इसके अलावा केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा मार्च में ही राज्यसभा चुनावों की अधिसूचना जारी की गयी है जो 23 मार्च को होने वाला है। इस राज्यसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान जहाँ समाजवादी पार्टी को होगा तो सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिलने वाला है।

 

ये भी पढ़ें : सपा के शासनकाल में तहसील तक बिकती थी, बोले सीएम योगी

 

भाजपा से ये जाएंगे राज्यसभा :

23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा आसानी से यूपी की 10 में से 8 सीटें जीत जायेगी। मगर भाजपा के सामने समस्या सदस्यों के नाम को लेकर है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि बीजेपी महासचिव अरुण सिंह और अनिल जैन, पार्टी प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री, पिछड़ी जाति के सेल लीडर रमेंश चंद्र रतन, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मुखिया दारा सिंह चौहान जैसे नेता उत्तर प्रदेश से चुन कर राज्यसभा जा सकते हैं। इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को गुजरात की  जगह यूपी से राज्यसभा भेजा जा सकता है। वहीँ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई का नाम भी चर्चाओं में है। इसके अलावा मुमकिन है कि कई नेताओं का कार्यकाल फिर से उन्हें दे दिया जाये। हालाँकि भाजपा की तरफ से इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की गयी है।

 

ये भी पढ़ें : राजनाथ सिंह ने दिवंगत लोकेंद्र चौहान के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

Related posts

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ताजमहल का दीदार करेंगे, 4:00 बजे ताजमहल,3:00 बजे से बंद होगी टिकट विंडो, 2 घंटे से अधिक शहर में रहेंगे राष्ट्रपति मैक्रो.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कैशलेस होने की कशमकश के बीच एक बुजुर्ग महिला बनी उदाहरण!

Vasundhra
8 years ago

भाजपा से नाराज कई नेता ज्वाइन कर सकते हैं बसपा

Shashank
7 years ago
Exit mobile version