राजधानी में बेखौफ चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं। इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि गाजीपुर थाने से महज 400 मीटर और लेखराज चौकी से महज 200 मीटर पर फैजाबाद हाईवे पर स्थित गोयल प्लाजा में चोरों ने एक साथ सात दुकानों का ताला तोड़ दिया और लखनऊ की बड़बोली पुलिस अपनी नींद में मस्त रही।

  • पुलिस को जानकारी मिली तो आनन-फानन में इंस्पेक्टर दीपक दुबे फ़ोर्स समेत मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की।
  • चोरी की घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भी आक्रोश व्याप्त है।
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है।

इन दुकानों को बनाया निशाना

  • बेखौफ चोरों ने जिन सात दुकानों का ताला तोड़ा उनमें से उन्होंने चार दुकानों में वारदात को अंजाम भी दे दिया।
  • जबकि तीन दुकानों में वे चोरी का प्रयास ही कर सके।
  • चोरों ने इंदिरानगर निवासी अभिषेक सिंह के एयरटेल ऑफिस से 35 हजार नगद समेत डीवीआर और सीसीटीवी रिकॉर्डर पार कर दिया।
  • वहीं इसके अलावा काम्प्लेक्स के बेसमेंट में चौक निवासी प्रशांत मिश्रा की शिव इंटरप्राइजेज नामक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से 9 हजार की नगदी पार कर दी।
  • यही नहीं बल्कि चोरों ने बेसमेंट में ही स्थित आशीष श्रीवास्तव के रियल एस्टेट ऑफिस का शटर काटकर 46 हजार रुपये नगद चोरी किया।
  • इनके ऑफिस के ठीक सामने स्थित स्टाम्प विक्रेता सीतानाथ रथ की दुकान से 70 हजार रुपये नगद पार कर दिए।
  • चार दुकानों में चोरी को अंजाम देने के अलावा चोरों ने राजू माहेश्वरी की बाला जी इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक शो रूम,
  • रवि सिंह के श्री इलेक्ट्रॉनिक्स और रौनक श्रीवास्तव निवासी विकासनगर की कंपडिक्स नामक आईटी कंपनी के ताले भी तोड़े हालांकि यहां चोर वारदात को अंजाम नही दे सके।

व्यापारियों ने काटा बवाल

  • इंस्पेक्टर गाजीपुर दीपक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी गई है।
  • इस मामले की भनक लगते ही स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
  • आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।
  • गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
  • लगभग दो घंटे व्यापारी हंगामा करते रहे और अंततः फोरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचकर जांच करने और पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें