उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो के दिन जैसे- जैसे करीब आ रहे है, वैसे ही सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारिया तेज कर रहे है। इसी क्रम में अब फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी रील लाइफ से रियल लाइफ में राजनीती में उतरने जा रहे है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम `सर्व सम्भाव पार्टी` रखा है।

समाज सेवा करने के लिए उतरे है राजनीती में :

  • आज यूपी प्रेस क्लब में अभिनेता राजपाल यादव ने अपनी नयी पार्टी के गठन की जानकारी दी।
  • राजपाल यादव ने बड़े भाई श्रीपाल यादव और छोटे भाई राजेश यादव के साथ अपनी पार्टी की घोषणा की।
  • इस दौरान राजपाल ने भगवत गीता, कुरान, बाइविल, गुरुग्रंथ साहिब और भारत के संविधान को सामने रखकर काम करने का निश्चय किया।
  • राजपाल यादव ने कहा कि मैं आज समाज सेवा के लिए राजनीती के क्षेत्र में उतर रहा हूं।

actor rajpal yadav made his new political party for umcoming up elections

  • मेरी अभिनय यात्रा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहुँच गयी मगर प्रदेश और जिले की दशा अभी भी वैसी ही है।
  • `सर्व सम्भाव पार्टी` के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने कहा कि समाज के लिए कुछ सार्थक करने का सही वक्त है।
  • हमारी राजनीतिक पार्टी सत्तामुखी नहीं, स्वार्थ मुखी नहीं बल्कि सिर्फ समाजोन्मुखी है।

यह भी पढ़े : अखिलेश यादव की शादी में हर जगह दिखाई दिया ये ‘दलाल’!

  • इसके बाद राजपाल यादव ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को प्रणाम करता हूं।
  • हमारी पूरी कोशिश होगी कि किसानों को गन्ने के मूल्य की एक-एक पैसा मिले।
  • प्रदेश की सारी सड़कों मजबूत और पक्की हो जिससे गांवों में रहने वाले लोगों को कोई तकलीफ न हो।
  • उत्तर प्रदेश में सिर्फ कुछ शहरों का ही विकास हो रहा है।
  • वहां मेट्रो की पटरियां बिछ रही हैं, कई एक्सप्रेस वे बनाये जा रहे हैं।
  • मगर गांवों में लोगों को अभी भी कच्ची सड़क पर चलना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : दीवाली से पहले सीएम अखिलेश ने की तोहफों की बौछार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें