पूरे भारत देश में इस समय नवरात्रि के जबरदस्त धूम मची हुई है। हर जगह नवरात्रि के पंडाल लग कर माता की महिमा गाई जा रही है। ऐसा ही एक माता का पंडाल बहराइच में बना है जहाँ इस बार भारत देश के सैनिकों की पूजा माता के साथ की जा रही है।

माँ दुर्गा के साथ ही हो रही सेना के जवानों की पूजा :

  • बहराइच में माँ दुर्गा के पंडालों में उनके साथ भारतीय सेना के जाबांज जवानों की भी पूजा हो रही है।
  • पंडाल में माँ दुर्गा खुद सैनिकों के साथ युद्ध टैंको पर सवार जवानों को विजयी होने का आशीर्वाद दे रही है।
  • आम लोग भी काफी संख्या में पहुँच कर माँ दुर्गा को नमन कर उनका आशीर्वाद ले रहे है।
  • पंडाल में युवा सैनिको हथियार लेकर माँ भारती को नमन कर रहे है।
  • इस दौरान माँ की आरती के साथ ही देशभक्ति के गाने भी लोगो में जोश पैदा कर रहे है।
  • माँ दुर्गा के पूजा पंडाल के आयोजकों का कहना है कि सदियों से हम माँ दुर्गा की पूजा करते है।
  • मगर बीते दिनों हमारे जवानों ने साहस, शक्ति के साथ पाक की सीमा में घुसकर आतंकियों को मार गिराया है।
  • उनका यह कदम भी वन्दनीय है अतः हम लोगो ने इस पूजा पंडाल को ऐसा रूप दिया है ।

[ultimate_gallery id=”21676″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें