इस बार जनता वोट से एनकाउंटर करेगी :अखिलेश यादव

लखनऊ  :सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
  •  एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था हमे उन तमाम पहलुओं पर सोचना होगा कि देश कैसे आगे बढ़े
  • गणतंत्र दिवस के दिन तमाम महापुरुषो को याद करने का दिन है ।
  • संकल्प लेने का दिन है आज कि हमारा देश खुशहाल हो ।
  • प्रियंका गांधी के active politics में आने पर अखिलेश का बयान
  • राजनीति में जितने नए लोग आए उससे खुशी होगी कांग्रेस पार्टी और उन्होंने अच्छा फैसला लिया है।
  • मोदी सरकार पर अखिलेश का हमला।
  • जिन लोगों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं कितने नौजवानो को रोजगार मिला है लालकिले से किए हुए कितने वादे पूरे हुए हैं
  • सपना दिखाया गया था कि व्यापार बढ़ेगा,gst लागू करके छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया ,देश की पूंजी कुछ परिवारों तक सिमट कर रह गई है। – अखिलेश
भारत रत्न पर हो रहे विवाद को लेकर अखिलेश यादव का बयान
  • भारत देश का ये सबसे बड़ा सम्मान है ।जिनके योगदान से देश का सम्मान बढा है उन्हें सम्मान दिया जा रहा है ये काम समाजवादियों का नही है लेकिन एक समय bjp के लोगों ने यश भारती पर उंगली उठाई थी।
  • प्रयागराज में होने वाली योगी सरकार की कैबिनेट बैठक पर बोले अखिलेश।
  • चाहे डुबकी मारकर कैबिनेट कर लो कुम्भ में कोई नतीजा नही निकलने वाला कोई अच्छा फैसला नही होगा
    गंगा यमुना सरस्वती के पानी को छूकर बताएं।
ईडी और सीबीआई के छापों को लेकर अखिलेश का बयान
  • Ed और सीबीआई से जैसे कहा जाता था सपा की पुलिस से अच्छी दोस्ती है नए घर मे तो हमारे कुछ निकलेगा नही पुराने वाले घर मे तो कहा गया टोटी निकाली ।
  • देश का नौजवान नाराज है
    9 परिवारों तक पूरी दौलत पहुंच गई।
  • चुनाव का मौसम है ed और cbi का मौसम है।
  • सपा नेताओं द्वारा भावी प्रधानमंत्री बताए जाने पर बोले अखिलेश।
  • कोई नारा हमने कहा तो वो पोस्टर में लिख दिया हम नए प्रधानमंत्री देने में है।
  • सरकार की उपलब्धियों में इस बार इनकाउंटर के आंकड़े शामिल किए जाने पर अखिलेश का बयान।
  • इस बार जनता वोट से इनका इनकाउंटर करेगी। – अखिलेश यादव

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें