मथुरा- कोरोना वायरस का खतरा एक बार फ‍िर देश पर मंडराने लगा है।

मथुरा के वृंदावन में टूरिस्ट वीजा पर घूमने आए विदेशियों में से अब तक कुल 8 कोरोना पॉजिटिव म‍िल चुके हैं। इसमें 4 मामले मंगलवार को सामने आए।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की जांच तेज कर दी है।
दरअसल यूरोपियन कंट्री से 15 नवंबर को वृंदावन घूमने के ल‍िए 60 सदस्यीय दल आया था। दल अपनी यात्रा पूरी करके वापस लौटना चाह रहा था। ऐसे में सभी की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई। लैब की रिपोर्ट में 3 विदेशी महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई। स्वास्थ्य विभाग में विदेशियों के संक्रमित पाने से हड़कंप मच गया।

मंगलवार को जब वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में सैंपलिंग की गई तो चार और विदेशी महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई।

विदेशी नागरिकों के संक्रमित पाने से मंदिर के आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि सभी विदेशियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है और इस्कॉन मंदिर में स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेशियों के सैंपल कलेक्ट कर रही है। जिले में अब तक 8 एक्टिव केस सामने आए हैं।

कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने कहा कि वृंदावन के रमणरेती क्षेत्र स्थित शीतल छाया में गिरधर अपार्टमेंट में विदेश से 60 सदस्यीय दल कान्हा की भक्ति करने आया था। वहीं विदेशियों के संपर्क में आए 44 लोगों की भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग की जा रही है।

शनिवार को 1, रविवार को 2 और सोमवार को 1 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

वहीं मंगलवार को कोरोना के 4 और नए मामले आमने आए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए सभी विदेशी लोग हैं। यह सभी लोग अलग-अलग देशों के रहने वाले हैं। इनमें एक मरीज लिसमेनिया का है। दो फ्रांस, एक स्पेन और बाकी रसिया के रहने वाले हैं।

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें