उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2019 के पहले दिन यूपी एसटीएफ ने खुफिया तंत्र से मिले इनपुट के आधार पर मथुरा जिला में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना सहित तीन अभियुक्तों को दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते गिरफ्तार किया है। इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई गोलमाल सामने आये। मुन्नाभाई पकड़े जाने से सेंटर में हड़कंप मच गया। इनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चार इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन डिवाइस, एक बटन कैमरा, अड्मिट कार्डस व अन्य कई डॉक्युमेंट्स, बोलेरो जीप और कान में लगाने वाली डिवाइस बरामद हुई है। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यूपी एसटीफ एसएसपी अभिषेक सिंह निर्देश पर नॉएडा यूनिट को उ.प्र. आरक्षी ना.पु. एवं आरक्षी पीएसी की चल रही आफ लाईन लिखित परीक्षा की दूसरी पाली में सम्मिलित होने जा रहे मुन्ना भाई अभ्यर्थियों को गैंग के सरगना के साथ थाना हाइवे, मथुरा से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से SIM आधारित ब्लू ट्रूथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ भी बरामद हुई है। अभियुक्त पवन अपने साथी कपिल निवासी आगरा व नेत्रपाल निवासी मई थाना इगलास के साथ मिलकर सभी तरह की परीक्षाओं में पास कराने, जिसमे लिखित परीक्षा में पेपर सॉल्व कराने से लेकर फिजिकल पास कराना होता था। आरोपी इसके एवज में 5 लाख से लेकर दस लाख तक की रकम वसूलता था।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इन अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी[/penci_blockquote]
1- पवन पुत्र सोबरन, निवासी मई थाना इगलॉस अलीगढ़ ( गैंग लीडर जो डिवाइसेज़ और पेपर सॉल्व करने में मदद करने वालों की व्यवस्था करता है।
2- राजकुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, थाना इग्लास अलीगढ़ ( पेपर सॉल्व करने में मदद करता है)।
3- जीवन सिंह , थाना इग्लास अलीगढ़ (कैंडिडट जो डिवाइस के साथ सेंटर पर पेपर देने जा रहा था)।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें