राजधानी के गोसाईगंज थाने में तैनात एक दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को एसएसपी दीपक कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मियों ने एक टैक्सी चालक से एक लाख 16 हजार रुपये वसूले थे। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिसकर्मी उन्हें प्रतिबंधित मांस की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

चेकिंग के दौरान गोसाईगंज पुलिस ने सोमवार की रात दो गाड़ियों में लादकर ले जाया जा रहा प्रतिबंधित मांस पकड़ा था। उक्त मांस व पकड़े गए आरोपितों को छोड़ने के एवज में लेनदेन हुआ था। मामले की जानकारी मिलने पर दारोगा व दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि गाड़ियां पकड़े जाने के बाद डायल 100 पर तैनात एक सिपाही ने मध्यस्थता कर दोनों पक्षों में लेन देन कराया था।

वहीं एक प्रधान की भी भूमिका सामने आई है। गाड़ी पकड़े जाने पर आरोपितों ने उक्त सिपाही को फोन किया था, जिसके बाद पूरा मामला मैनेज हुआ। कॉल डिटेल के जरिए सीओ मोहनलालगंज मामले की जांच कर रहे हैं। उधर, नगराम में हसवा-दूल्हापुर हुसैनाबाद माइनर के पास झाड़ियों में मिले छह बोरा मांस के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- काकोरी में आम के बाग की रखवाली कर रहे युवक की हत्या

ये भी पढ़ें- ठेंगे पर सुप्रीम कोर्ट और डीजीपी के निर्देश, अब इलाहाबाद में हर्ष फायरिंग में दो घायल

ये भी पढ़ें- मथुरा में डबल मर्डर: युवक-युवती को गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में प्राइवेट बस ने बारातियों को कुचला, 6 की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें- अवैध संबंधो के चलते पति ने ईंट से कूचकर की पत्नी की हत्या

ये भी पढ़ें- रेप के प्रयास में चाची ने काट दिया भतीजे का प्राइवेट पार्ट

ये भी पढ़ें- रेप करने में नाकाम आरोपी ने नाबालिग दलित छात्रा के कपड़े फाड़कर छत से फेंका

ये भी पढ़ें- पुलिस पर टैंकर से तेल चोरी करने का आरोप, वीडियो बनाने पर की तोड़फोड़

ये भी पढ़ें- हरदोई में छोटा विजय माल्या: बैंक के डकारे करोड़ों रुपये, कुर्की करने पहुंची टीम

ये भी पढ़ें- योगी सरकार में आरएसएस चला रही है पुलिस थाने – रिहाई मंच

ये भी पढ़ें- कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें