बाराबंकी जिले में अपराधी निरंकुश हो गए हैं, बीते दिनों एक कथित बाबा के काले कारनामे उजागर होने के बाद अब जिले में एक और खौफनाक तस्वीर सामने आयी है। जिले में शनिवार देर रात शराब के नशे में धुत तीन दरिंदों ने एक मंदबुद्धि युवती के साथ रेप किया। इनमें से एक को ग्रामीणों ने पकड़ा और अन्य दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के सिसवारा इलाके में शनिवार शाम एक मंदबुद्धि लड़की शौंच के लिए घर से निकली थी।
  • इस युवती को गांव के पास नशे में धुत युवकों ने उठा लिया और तीनों ने युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला।
  • दरिंदों ने बारी-बारी से युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ दिया।
  • वहीं, युवती का शोर सुनकर कुछ ग्रामीण वहां आ गये और भाग रहे एक आरोपी अहिरनपुरवा निवासी राकेश यादव को पकड़ लिया और जमकर पीटा।
  • आरोपी के साथ पूछताछ के बाद पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों राम प्रवेश यादव और संजय लोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया।
  • घटना के पास किसी तरह पीड़ित भागकर अपने घर पहुंची।
  • पुत्री को थाने लेकर पहुंची पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कराया है।
  • सीओ रामनगर दुर्गेश सिंह ने बताया कि आरोपी नशे में थे। उसी नशे में इन्होने यह घिनौना काम किया है।
  • सीओ ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही गैंगरेप पीड़ित बालिका को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें