Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आलमबाग सवारी व माल डिब्बा वर्कशॉप में लगी आग, तीन कर्मचारी झुलसे

Three Employees Scorched fire at Wagon Workshop Alambagh

Three Employees Scorched fire at Wagon Workshop Alambagh

राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित सवारी व माल डिब्बा कारखाना गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते होते बचा। यहां वर्कशाप में रिपेयरमेंट के लिए आए कोच नंबर 13881 में काम चल रहा था। तभी अचानक फ्लोरिंग शिट चिपकाने वाले सुलेशन में चिंगारी से आग लग गई। घटना में दो तकनीशियन गंभीर रूप से जल गए। वहीं, एक तकनीशियन आग के चपेट में आ गया। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। काम कर रहे कर्मचारी भाग खड़े हुए। काफी देर बाद आग को काबू में किया जा सका। घायल तीनों कर्मचारियों को रेलवे हॉस्पिटल चारबाग में भर्ती कराया गया है।

इस घटना में रेलवे प्रशासन की घनघोर लापरवाही सामने आयी है। सूत्रों के मुताबिक, कारखाने में आउट सोर्सिंग के नाम बाहर के लोगों से काम कराया जा रहा है। आए-दिन होती घटनाओं में बाहर के लोग भी घायल हो रहे हैं, जिनका गुपचुप तरीके से बाहर के अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। एनआरएमयू ने सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर अनेकों गम्भीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। साथ ही प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की है। इस घटना से वर्कशॉप प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है, फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]देखते ही देखते मच गई अफरा-तफरी [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, वर्कशाप के भार लाइन के लाइन नंबर दो पर कोच नंबर 13881 पर रिपेयर का काम हो रहा था। जिसमे कर्मचारी सुदीप उपाध्याय टिकट नंबर 227 ए व रामरूप मीना टिकट नंबर 1163 ए कोच के फर्श पर फ्लोरिंग शिट लगा रहे थे। वहीं, पास में ही वेल्डिंग काम भी चल रहा था, जिसकी चिंगारी कोच के अंदर पहुंच। जिसके चलते फ्लोरिंग शिट को चिपकाने वाले सुलेशन में आग पकड़ ली। घटना में दोनों कर्मचारी जल गए। वहीं, बाहर काम कर रहे कर्मचारी ऋषिपाल 161 बी इसी आग के चपेट में आ गए। चीखपुकार सुनते ही मौके पर सभी आला अफसर व कर्मचारी जमा हुए। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। तीनों घायलों का इलाज रेलवे हॉस्पिटल चारबाग में कराया गया रहा है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Postsप्रशासन की लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
इस घटना पर एनआरएमयू के शाखा मंत्री अरुण गोपाल मिश्रा ने प्रसाशन को दोषी मानते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। प्रसाशन काम को जल्दी कराने के चक्कर में सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज कर रहा है। प्रसाशन दावा करता है कि सुरक्षा में हीरो दुर्घटना में जीरो, जिसका स्लोगन कारखाने की दीवारों पर लिखा दिख जाएगा। लेकिन स्थिति इसके ठीक विपरीत है। उन्होंने कहा कि प्रसाशन कई ऐसी घटनाएं छिपा देता है। लगभग 15 दिन पहले सीजीटी कर्मचारी रजत को दीवाल पेंटिंग के लिये लगा दिया, जो उसका काम भी नहीं था। वह कर्मचारी भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में यूनियन ने एसएसई पर कारवाई के लिये चिठ्ठी भी लिखा है, मगर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

द्वारिकाधीश के दर्शन के बाद रोड शो, आगरा में करेंगे ‘शक्ति प्रदर्शन’!

Divyang Dixit
8 years ago

डासना जेल में लागू है जंगलराज, पैसे ना देने वाले कैदियों की होती हैं पिटाई, जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य, जेलर राजेश पांडेय समेत दो सिपाहियों पर मारपीट करने का आरोप, 50 हजार रूपये की मांग करता हैं जेल अधीक्षक, कैदी के भाई ने स्पेशल जज गैंगस्टर से की लिखित शिकायत, कैदी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लगाए आरोप, वीडियो में पिटाई के निशान भी दिखाए, जेल अधीक्षक समेत जेल कर्मियों को हटाने और जांच कराने की मांग।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

होमगार्ड मुख्यालय पर राज्य स्तरीय खेलकूद का आयोजन, मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य करेंगे शुभारंभ, पूरे प्रदेश से 18 मंडलों की टीमें प्रतिभाग कर रही है, 3 दिन तक लगातार चलेगा प्रोग्राम, लखनऊ के इको गार्डन स्थित होमगार्ड मुख्यालय पर होगी प्रतियोगिता, शाम 4:00 बजे होगा शुभारम्भ कार्यक्रम.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version