यूपी में लगातार हो रहे नाव हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों मूर्ति विसर्जन और उससे पहले नाव पलटने से दर्जनों लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। इन घटनाओं को अभी सही से लोग भूल भी नहीं पाए थे कि फैजाबाद जिले में सरयू नदी में नाव पलटने से 9 श्रद्धालु डूब गए। इस हादसे में तीन की डूबने से मृत्यु हो गई, जबकि मल्लाह समेत 4 लोग लापता हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस गोताखोरों की मदद से सभी की तलाश में जुटी थी है। रहत और बचाव कार्य (रेस्क्यू ऑपरेशन) लगातार जारी है। पुलिस ने तीन शव बरामद कर लिया है, जबकि दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक लगातार नजर बनाये हुए हैं।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=MTIW4Wa-Xvk” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Untitled-13-copy.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मृतकों के घरों में मचा कोहराम [/penci_blockquote]
पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत सरयू नदी में पर्यटकों से भरी एक नाव बीच धारा में असंतुलित होकर पलट गई। हादसा कच्चा घाट पर हुआ। नाव में नौ लोग सवार थे। हादसे से कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों व गोताखोर की मदद से दो लोगों को निकाल लिया गया है। हालांकि, अभी भी चार लोग लापता हैं, जिनकी खोज जारी है। बचाव कार्य जारी है। हादसे से हड़कंप मच गया। ये पहला मामला नहीं है। सरयू में अक्सर नाव पलटने की खबरें आती हैं पर इससे बचने के कोई स्थायी इंतजाम नहीं किए गए हैं। सरयू तट पर लोगों का मजमा लग गया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। इस हादसे के बाद से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें-” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें