राजधानी में बेलगाम वाहन आए दिन किसी न किसी परिवार के लिए काल बन रहे है। काकोरी थाना खेत्र के बहरू गांव के पास शनिवार को तेज रफ़्तार से आ रही सिटी बस के चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। (three man died)

तस्वीरें: लखनऊ में जलाई गई गन्ने और धान की होली

  • लोगों की चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़ते इससे पहले तीनों युवक दम तोड़ चुके थे। हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग निकला।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
  • वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

वीडियो: प्रिंसिपल ने छात्र को चप्पल से पीटा, नाराज 50 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • जानकारी के मुताबिक, मलिहाबाद क्षेत्र के तिलसुआ गांव निवासी अजय यादव (23), तिलसुआ गांव निवासी गौरव (24) व काकोरी के खानपुर मऊ गांव निवासी भोला यादव (20) नादरगंज में एक निजी कंपनी में काम करते थे। (three man died)
  • बताया जा रहा कि तीनों युवक रोज की तरह शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से काम पर जाने के लिए निकले थे कि बहरू गांव की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही उप नगरी बस 44-बी के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।
  • टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बेरहम चालक उनकी शरीर को कुचलते हुए चला गया। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
  • मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती कि इससे पहले चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।
  • पुलिस ने बताया घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
  • वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

अमित जानी ने ताज महल पर भगवा झंडे लगा फोटो Facebook पर किया पोस्ट

रिक्शा चालक का शव मिलने से मचा हड़कंप

dead body found in hussain ganj

  • राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास एक रिक्शा चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के रिक्शा चालकों से पूछताछ के बाद उसकी पहचान 45 वर्षीय धनीराम के रूप में की है।
  • पुलिस के मुताबिक, मृतक रिक्शा चालक के परिवार में कोई नहीं है।
  • उसके भतीजे ने भी शव लेने से इंकार कर दिया।
  • फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
  • मौत के कारणों के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बाइक और साईकिल की भिड़ंत में युवक घायल

  • सीतापुर जिले के सिधौली संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रघुनंदन द्वार के पास साइकिल व मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया।
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू (60) पुत्र केसन पाल की अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (यूपी 34पी 8865) द्वारा संदना से अपने घर मुडिया कैल जा रहा था।
  • रघुनंदन द्वार के पास लौली से आ रही साईकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी।
  • जिससे पप्पू मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।
  • घायल को 100 नंबर पुलिस द्वारा 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया।
  • यहां उसका इलाज चल रहा है। (three man died)

कपड़े की गोदाम में लगी भीषण आग, दो मजदूर जिंदा जले

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें