राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने घर जा रहे बाइक सवार चार लोगों को कुचल डाला। इस हादसे में दो मासूम बेटियों और बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। रहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है यहां वह जिंदगी मौत की जंग लड़ रही है। सुबह तड़के इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

एक्सीडेंट में इनकी हुई मौत

  • पुलिस के मुताबिक, बंथरा थाना क्षेत्र के कटी बगिया के पास नगवा नाला से पहले सुबह करीब 8:00 बजे एक तेज रफ़्तार डंपर (UP 78 DM 5418) के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक (UP 35 Q 1016) में जोरदार टक्कर मार दी।
  • इस घटना में बाइक चला रहे अवध प्रकाश (42) निवासी रामदासपुर और बिट्टू (8) और निखिल (4) की मौके पर ही मौत हो गई।
  • जबकि सपना (14) गंभीर रूप से घायल हो गई।
  • यह तीनों बच्चे रामदास पुर गांव में ही रहने वाले मेवालाल के हैं।

शादी समारोह से घर हो रहे थे वापस

  • पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अवध प्रकाश और मेवालाल रिश्तेदार की शादी में गुरुवार को नीवा गांव गए थे।
  • वहां से शुक्रवार सुबह घर लौट रहे थे।
  • मेवालाल ने अपने तीनों बच्चों को अवध प्रकाश की बाइक पर बैठा दिया था और घर छोड़ने की बात कही थी।
  • लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके तीनों बच्चे अचानक मौत की नींद सो जाएंगे।
  • घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
  • फ़िलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें