Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में भीषण सड़क हादसा: मां-बेटा और देवर की मौत

Three people killed in road accident in baghauli thana Hardoi

Three people killed in road accident in baghauli thana Hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में तेज रफ्तार ने दावा लेने जा रहे 3 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। यहां तेज रफ़्तार बोलेरो कार और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सावर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक बोलेरो के नीचे घुसकर काफी दूर तक घसीटती चली गई। घटना से घबराये कार सवार सभी लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

जेब में मिले कागजों से हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक, मल्लावां थाना क्षेत्र के बरौना गांव में रहने वाले संतोष (30) पुत्र मिश्रीलाल उनकी मां उर्मिला (55) पत्नी मिश्रीलाल और महादेव (40) पुत्र किशोरी दवाई लेने के लिए मोटरसाइकिल से सीतापुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11:00 बजे बघौली थाना क्षेत्र के माधवगंज मार्ग पर बन्नापुर गांव के पास पावर हाउस के सामने उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक कार के नीचे घुस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

तीसरा मृतक उर्मिला का देवर बताया जा रहा है। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनके शवों को बाहर निकाला और तलाशी ली। इस दौरान जेल में मिले कागजों के आधार पर तीनों की पहचान की गई। उनके घर वालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। एक घर में दो लाशें जाने से गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार सवार सभी लोग वहां छोड़कर फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई।

Related posts

मणिशंकर के पीएम मोदी पर दिए विवादित बयान पर बोले नरेश अग्रवाल

Shashank Saini
7 years ago

स्कूल में घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़, विरोध में सिर फोड़ा!

Sudhir Kumar
8 years ago

वीडियो: मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version