उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला में यमुना नदी में नहाने के लिए गए तीन छात्र तेज बहाव में डूब गए। छात्रों की चीखपुकार सुनकर दौड़े लोगों ने डूब रहे दो छात्रों को बचा लिया। जबकि एक की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एसपी ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान मछुआरों ने दो छात्रों को बचा लिया गया जबकि एक की पानी के भीतर दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

रामायण में आये थे और चुपके से नहाने गए थे छात्र

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के किशनपुर थाने के जलंधरपुर गांव के रहने वाले तीनों छात्र फाल्गुनगिरी मंदिर में रामायण में आए थे। रामायण खत्म होने के बाद चोरी-छिपे तीनों छात्र यमुना नदी के पीपापुल में नहाने चले गए। इसी दौरान तीनों छात्र गहरे पानी में चले गए। वहीं एक छात्र की मौके पर डूबने से मौत हो गई। जबकि दो को सकुशल बचा लिया गया है। बता दें कि मृत छात्र की उम्र आठ साल हैं और बचाए गए दोनों छात्रों की उम्र 11 साल से कम है। वहीं पुलिस गोताखोरों की मदद से मृत छात्र के शव की तलाश जाल डालकर कर रही है। मौत की खबर लगते ही छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- अवध कॉलेजिएट के शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, एफआईआर

ये भी पढ़ें- मैनपुरी में सिपाही ने पहले युवक को पीटा फिर जूते पर नाक रगड़वाई: वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- अपराधी प्रवत्ति के जंगली कुत्ते या भेड़िये कर रहे बच्चों पर हमला: डॉ. राम लखन सिंह

ये भी पढ़ें- आरटीआई: राष्ट्रपति भवन में भी यौन उत्पीड़न घटनाएँ

ये भी पढ़ें- यमुना में डूबे तीन छात्र: एक की मौत, दो को बचाया गया

ये भी पढ़ें- मरीजों के लिए लिए नहीं सामान ढोने के लिए है एम्बुलेंस 108 सेवा- वीडियो

ये भी पढ़ें- स्कूल में पढ़ाई के समय बारातियों के लिए बन रहा था भोजन

ये भी पढ़ें- अवैध शराब का तस्कर गिरफ्तार, 100 ड्रम रेक्टीफाइड स्प्रिट बरामद

ये भी पढ़ें- मेरठ में कक्षा 9 के छात्र को बदमाशों ने गोली मारी- देखें वीडियो

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें