रविवार को लखनऊ में CBSE ने नेशनल एलिजबिलिटी-कम-एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट-2) को आयोजित कराया। इस टेस्ट में सख्त नियमों के वजह से करीब 3 हजार कैंडिडेट्स को एग्जाम में बैठने नहीं देने दिया गया।

  • इस टेस्ट के लिये छात्रों को सुबह 9.30 बजे तक सेंटर पहुंचना था।
  • छात्रों के द्वारा समय पर पहुचने के बावजूद 3 हजार छात्रों को ये टेस्ट नहीं देने दिया गया।
  • छात्रों ने सेंटर पर मौजूद गार्ड्स से कहा, ‘प्लीज गेट खोल दीजिए, अभी एंट्री का टाइम बाकी है।’
  • इस पर गार्ड ने बड़ी बेरहमी और बत्तमीजी से जवाब देते हुये बोला कि, ‘एंट्री बंद हो गई है, शोरगुल मत करो और यहां से चले जाओ।’

यह सुनने के बाद सेंटर पर ही रोने लगे कैंडिडेट…

  • आज लखनऊ के 60 सेंटर्स पर 35 हजार बच्चे नीट-2 का एग्जाम देने के लिये आये हुये थे।
  • नीट-2 का एग्जाम देने केंद्रीय विद्यालय, गोमतीनगर पहुंची दीपशिखा ने बताया कि ‘हम सेंटर पर 9 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे थे।’
  • एंट्री का टाइम 9:30 बजे तक था।
  • जब दीपशिखा गेट पर पहुंची तो गार्ड अंदर से गेट बंद कर रहा था।
  • 10 से 1 बजे का टाइम था पेपर का।
  • इसके बाद दीपशिखा और दूसरेबच्चों ने गार्ड से कहा कि प्लीज गेट खोल दीजिए, अभी एंट्री का टाइम बाकी है।
  • उन्नाव से आई पल्लवी और आजमगढ़ से आए पंकज को भी एंट्री टाइम ख़त्म होने की बात कहकर परीक्षा सेंटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें