यूपी बोर्ड का परीक्षाफल (Lucknow jail) घोषित होने के बाद जेल में भी नतीजों की खुशी मनाई गई। जेल की सलाखों के पीछे रहकर पढ़ाई कर रहे छह में से तीन बंदियों ने परीक्षा पास कर ली।

  • लखनऊ जेल के तीन बंदी हुए पास
  • जेल परीक्षा केन्द्र पर लखनऊ जेल से हाईस्कूल के चार बंदी परीक्षा में शामिल हुए।
  • जिनमें से आशीष सिंह 44.11 प्रतिशत व अरुण गुप्ता 58.50 प्रतिशत अंक पाकर पास हो गये।
  • लेकिन संजय साहू और लालाराम परीक्षा फेल हो गए।

ये भी पढ़ें- अब केजीएमयू में कैंटीन संचालक ने युवती से किया रेप!

  • इंटर की परीक्षा में शामिल हुए संतोष 58.4 प्रतिशत अंक पाकर उत्तीर्ण हो गये।
  • हारुन परीक्षा के पहले ही जेल से रिहा होकर घर चले गए।
  • इस तरह से परीक्षा में शामिल छह में से तीन बंदी पास हो गए।
  • जेल अधीक्षक शशीकांत मिश्र तथा जेलर संजीव सिंह व सत्यप्रकाश सिंह ने परीक्षा में सफल बंदियों को बधाई दी।
  • जेल परीक्षाकेन्द्र पर राजधानी सहित छह जिलों के 38 बंदी परीक्षा में शामिल हुए थे।
  • कुल 44 परीक्षार्थियों में तीन अनुपस्थित थे ।

ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!

फेल होने पर छात्र ने खाया जहर

  • चिल्लावां में 10वीं में फेल होने पर छात्र ऋषभ कनौजिया ने शुक्रवार दोपहर जहर खा लिया।
  • हालात गंभीर होने पर परिवारीजनों ने उसे कृष्णानगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें- छात्र ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पड़ी कर मांगी रंगदारी!

  • चिल्लावां निवासी शंकर कनौजिया का बेटा ऋषभ क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं का छात्र है।
  • शुक्रवार को रिजल्ट आने के बाद फेल होने पर परिवारीजनों को बिना रिजल्ट के बारे में जानकारी दिए उसने जहर खा लिया।
  • एकाएक उल्टियां और हालात गंभीर होने पर परिवारीजनों ने उसे कृष्णानगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है (Lucknow jail)

ये भी पढ़ें- भाजपा की मेयर ट्रैफिककर्मी से बोली- अभी तुमको हवाई जहाज बनाती हूं!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें