उत्तर के बाराबंकी जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन युवतियों की मौत हो गई। घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है। वहीं मौतों से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है।

पहली वारदात थाना बदोसराय के रसूलपुर की है। यहां निवासी प्रदीप यादव की पत्नी रीमा (24) का शव सुबह मकान के छत के छल्ले से रस्सी के सहारे लटका मिला। इसपर रीमा के रामनगर में नारायनापुर निवासी भाई राममूरत ने बहन के पति के खिलाफ दहेज के लिए हत्या कर शव को लटकाए जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

दूसरा, जिला अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रही सतरिख के कमरपुर निवासी राजकुमार की बेटी सुमन (18)ने रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिता राजकुमार ने बेटी को जली हालत में गत 18 दिसम्बर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था।

तीसरा, हैदरगढ़ के मोहल्ला ब्रहमनान वॉर्ड निवासी रामकुमार वर्मा की पत्नी संजीता वर्मा (40) की जलकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, उस वक्त रामकुमार घर पर नहीं थे। पुलिस ने युवती द्वारा खुद आग लगाकर आत्महत्या करने की संभावना व्यक्त की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें