सोना चमकाने के नाम पर सभ्य वेशभूषा (Thug escaped) में आकर ठग गृहणियों को चंगुल में फंसाकर बड़ी चालाकी से ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिले के शुकुल बाजार में दिन दहाड़े एक महिला से सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठग कीमती आभूषण ले उड़े। पीड़ित परिवार ने शुकुल बजार थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

लखनऊ में टीचर ने 2 मिनट में मासूम के जड़े 40 थप्पड़, घटना सीसीटीवी में कैद

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के अनुसार, अमेठी के शुकुल बाज़ार कस्बा निवासी कमलेश पत्नी सुरेश चंद्र सोनी के घर दो व्‍यक्ति आये।
  • उन्‍होंने सोने-चांदी को चमकाने की बात कही।
  • इस पर पीड़िता ने अपना मंगलसूत्र, अंगूठी, झाला, सुई धागा सहित अन्य आभूषण चमकाने के लिए दे दिए।

बकरीद 2017: बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

  • ठगों ने आभूषणों को कुकर में डाला और स्‍टोव पर गर्म करने के लिए रख दिया।
  • ठगों ने कहा कि कुछ देर बाद उतार लेना ये कहकर दोनों वहां से चले गए।
  • कुछ देर बाद जब कुकर खोलकर गया तो उसमें कुछ भी नहीं था।
  • क्षेत्र में काफी खोजबीन के बाद भी दोनों ठगों का कही पता नहीं चला।
  • थाना प्रभारी शुकुल बाजार विनोद मिश्रा का कहना है कि पीड़िता की तरफ से (Thug escaped) तहरीर मिली है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

कमिश्नर और IG ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें