उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आतंकवादी पत्र के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है, जिसके बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।

भदोही के मॉल में मिला बम:

  • पहले प्रदेश के आगरा जिले में आईएसआई एजेंट के नाम से एक पत्र मिला था।
  • जिसमें क्षेत्र के सदर बाजार में विस्फोट की धमकी दी गयी थी।
  • पत्र मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है।
  • जिसके बाद क्षेत्र की सघन तलाशी अभियान जारी है।
  • आगरा में धमकी भरे पत्र के बाद सूबे के भदोही शहर में एक मॉल में बम की सूचना दी गयी।

3 घंटे बाद पहुंचे पुलिस और बम स्क्वाड:

  • भदोही के एक मॉल में बम की सूचना से हडकंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
  • वहीँ बम की सूचना पर पुलिस बल और बम स्क्वाड 3 घंटे बाद मौके पर पहुचे।
  • पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड का दल भी साथ रहा।
  • इलाके में बम की दहशत से मकान खाली करवाए गए।
  • मौके पर एसपी सिटी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

बक्से की जांच के बाद नष्ट किया:

  • मॉल में बम की सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध बक्से की जांच कर उसे नष्ट कर दिया है।
  • पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि, बक्से में बिना विस्फोटक का बम था।
  • संदिग्ध बक्से में बम के लिए उपर्युक्त सर्किट पूरी थी।
  • यदि विस्फोटक होता तो मामला गंभीर हो सकता था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें