राजधानी लखनऊ में ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार की नाक के नीचे सचिवालय के पते पर फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को टूर पैकेज देने के नाम पर ठगी की जा रही है। टाइम साफ यात्रा के नाम से मात्र कुछ माह पहले बनाई गई एक वेबसाइट में देश के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोगों को यात्रा कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी की जा रही है।

हैरान करने वाली बात यह है कि कंपनी का जो पता लिखा है। वह उत्तर प्रदेश सरकार के सचिवालय बापू भवन का है। कमरा नंबर 810 में संचालित कथित कंपनी के कार्यालय में वर्तमान समय में विशेष सचिव, वन विभाग, उत्तर प्रदेश का स्टाफ बैठता है। वेबसाइट पर उनका पता लिखा होने पर विशेष सचिव का स्टाफ भी हैरानी जताता है। कथित कंपनी कहीं की भी पंजीकृत नहीं है।

वेबसाइट पर सचिवालय के पते के अतिरिक्त एकमात्र मोबाइल नंबर लिखा है। इस पर संपर्क करने पर अंदाजा हो जाता है कि कंपनी ठगी का धंधा कर रही है। कंपनी द्वारा लखनऊ निवासी एवं रेलवे में कार्यरत गौस मोहम्मद खान के साथ ठगी की गई है। गौस मोहम्मद द्वारा पूरे प्रकरण की शिकायत भी लखनऊ पुलिस से की गई है। सचिवालय के नाम पर ठगी करने वाले गाहे-बगाहे सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार तो ठगों ने सचिवालय में ही कथित कंपनी का कार्यालय खोल दिया। यह हैरान करने वाली बात है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें