Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रियलिटी चेक: BJP सांसद के गोद लिए गाँव में स्वच्छ भारत का बना मजाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिन गावों को सांसदों ने गोद लिया है उन गावों की हकीकत जानने के लिए uttarpradesh.org की टीम निकली हुई है. इन गावों में क्या-क्या मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और गांव को गोद लेने के बाद कितना विकास हुआ है. इसकी रियलिटी हम आप को गांव के रहने वाले लोगों से ही सुनवायेंगे. ताकि आप भी जान सकें कि गांव को गोद लेने की इन सांसदों ने घोषणा तो कर दी लेकिन गांव में रहने वाले लोग समस्याओं को लेकर कराह रहे हैं परंतु इनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

आदर्श ग्राम में बदहाली का आलम:

फ़ैजाबाद के तिन्दौली गाँव को भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने गोद लिया है. जब खड़ंजे वाले रास्ते से आप गांव के अंदर प्रवेश करेंगे तो घुसते ही समस्याएं शुरू हो जाएंगी. हमारी टीम जब गांव में दाखिल हुई तो लोगों ने समस्याओं का अम्बार लगा दिया. गांव की गलियों में खड़ंजा तो पड़ा है लेकिन गंदगी से बजबजाती नालियों में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.गरीब परिवारों को अपने घर के बाहर खुद ही नालियां साफ करनी पड़ती हैं और उनके मोहल्ले में सुविधाओं का टोटा है.


पानी टंकी का अभी भी हो रहा निर्माण:




 

शौचालय निर्माण कार्य तो हुआ लेकिन हालात बदतर:



 

बिजली की हालत में कोई सुधार नहीं:



जिन्हें जरुरत नहीं, उनको दिया गया आवास:



 

सांसद लल्लू सिंह ने नहीं देखा,कैसा चल रहा कार्य:

Related posts

श्रीमती अपर्णा यादव ने साइकिल चलाकर किया साइकिल रैली का आगाज!

Ashutosh Srivastava
8 years ago

चाहें मुलायम हो या मायावती दोनों के रिमोट मोदी के हाथ में हैं!

Rupesh Rawat
8 years ago

तौल कांटा पर ट्राली के नीचे दबकर किसान की मौत, मिल की लापरवाही के चलते हुआ हादसा, थाना पूराकलंदर क्षेत्र में है के एम शुगरमिल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version