उत्तर प्रदेश में सात चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मदान होना है. बता दें की 2017 विधानसभा चुनाव का मतदान 11 फ़रवरी से शुरू होगे जो की 8 मार्च तक चलेगा. इस चुनाव के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मनकामेश्वर मठ मंदिर समिति और नमोस्तुते मां गोमती संस्था की ओर से तिरंगा सद्भावना यात्रा और मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को जानबूझकर नहीं निभाते लोग
- यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान 11 फ़रवरी से शुरू हो रहा है.
- ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में मतदाताओं को जागरूक करते हुए उसने मतदान करने के अपील की जा रही है.
- इसी के चलते आज लखनऊ के डालीगंज बंधा स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर समिति और नमोस्तुते मां गोमती संस्था की ओर से तिरंगा सद्भावना यात्रा और मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
- इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए.
- बात दें कि मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरि की अगुवाई में कार्यक्रम की शुरूआत हुई.
- जबकि निर्वाचन पर्यवेक्षक मारकण्डे सिंह के नेतृत्व में मतदान जागरूकता कार्यक्रम हुआ.
- महंत देव्या गिरि ने कहा कि मतदान के दिन सभी लोगों को इस बात की छुट्टी दी जाती है कि वह मतदान करेंगे.
- लेकिन लोग छुट्टी मानाने के लिए घूमने निकल जाते है जिससे मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को जानबूझकर नहीं निभाते.
- बता दें कि इस तिरंगा सद्भावना यात्रा कई धर्मो के धर्म गुरु भी शामिल हुए.
- तिरंगा सद्भावना यात्रा में सिख समुदाय से राजेंद्र सिंह बग्गा और मुस्लिम धर्म गुरू राशिद फरंगी महली ने झंडी दिखाई.
- फरंगी महली ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए.
- कार्यक्रम में संदीप सक्सेना, दीपू ठाकुर, अवनीश त्रिवेदी, शिखा, मनीष जायसवाल, संजय सोनकर, गणेश जोशी, अमित गुप्ता,
- पूनम, उपमा पांडे, कवि राजेंद्र शुक्ल, शोभित कुमार अस्थाना, भारत भूषण गुप्ता, महबूब अंसारी समेत अन्य सेवादार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यहाँ बनाई गई मानव मतदाता श्रृंखला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#Mankameshwar monastery temple
#Rajendra Singh Bagga
#Rashid Frngi Mahli
#the abbot Dewya Giri
#tiranga sadbhavna yaatra
#UP
#UP Election 2017
#voter awareness rally
#तिरंगा सद्भावना यात्रा
#मतदाता जागरूकता रैली
#मनकामेश्वर मठ मंदिर
#महंत देव्या गिरि
#यूपी चुनाव 2017
#राजेंद्र सिंह बग्गा
#राशिद फरंगी महली
#लखनऊ
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....