कहते हैं योग मनुष्य को दीर्घ आयु प्रदान करता है. इसी लिए साल के 365 दिनों में से सबसे दीर्घ दिन यानी 21 जून को ही विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे. जिसे देखते हुए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी नगरी वाराणसी में भी तिरंगा योग शिविर का आयोजन किया गया है. ये योग शिविर गंगा के किनारे रविदास मंदिर में आयोजित किया गया है.

आम जन के साथ अधिकारी भी लेंगे योग शिविर में हिस्सा-

  • कल 21 जून को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा.
  • ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी तिरंगा योग शिविर का आयोजन किया गया है.
  • गंगा के किनारे रविदास मंदिर में लगाये गए इस योग शिविर में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.
  • बता दें कि कल तिरंगा योग शिविर में आम लोगो के साथ अधिकारी भी योग कर रहे है.
  • वाराणसी के एडीएम सिटी का कहना है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित योग शिविर में अधिक से अधिक लोग सहभागिता करें, ताकि पीएम मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र की जनता पर गर्व हो सके.
  • हमारी इच्छा है कि अगले वर्ष योग दिवस पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपने क्षेत्र वाराणसी में मौजूद रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें