उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। जहां सभी पार्टियाँ चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है वहीँ सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी इस समय आपसी गृहयुद्ध का सामना कर रही है। आज अखिलेश यादव ने अमर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके समर्थक अपने चाचा और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।

नेताजी के विरोधियो की नहीं पार्टी में कोई भी जगह :

  • अमर सिंह की सपा में वापसी के बाद से ही अखिलेश यादव और मुलायम-शिवपाल में यह घमासान शुरू हुआ है।
  • बीते दिनों हुए मामले के बाद अखिलेश ने नेताजी के आदेश कहते हुए उसे वहीँ ख़त्म कर दिया था।
  • मगर आज सीएम ने विधायको की बैठक में मामले को फिर उठाया और अमर सिंह को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की।
  • सभी में सीएम अखिलेश यादव के इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया।
  • यह बैठक इसलिए रखी क्योंकि कल सपा सुप्रीमो ने भी विधायको की मीटिंग बुलायी है।
  • इस तरह पार्टी विधायक मीटिंग में सीएम अखिलेश के दिल की बात रख सकेंगे।

मीटिंग में अखिलेश हुए भावुक :

  • पार्टी विधायको संग आज हुई बैठक में बीती बाते याद करते हुए अखिलेश काफी भावुक हो गए थे।
  • उन्होंने कहा कि अपने पिता का सम्मान करता हूँ और जोश में आकर कुछ नहीं करना चाहता जिससे वे आहत हो।
  • मगर जो हालत है इस समय उसके लिए उन्हें कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।
  • सीएम ने कहा कि बचपन में मुलायम पर किसी ने गलत बात कही थी तो उस शख्स पर पत्थर मार दिया था।
  • वे बोले कि नहीं सोचा था कि घर से अलग होकर पत्नी डिंपल के साथ सरकारी आवास पर रहना पड़ेगा।
  • आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अखिलेश विक्रमादित्य मार्ग पर मौजूद दूसरे सरकारी बंगले में शिफ्ट हुए है।
  • खैर अब इस पूरे मामले पर अंतिम निर्णय सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को ही करना है।
  • देखना दिलचस्प होगा कि अमर सिंह सपा से बाहर जाते है या अखिलेश अपनी अलग राह चुनते है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें