आज मेरठ के एक कॉलेज में  बच्चों को आत्म रक्षा के बताए गए गुण

  •  मेरठ के आरती डिग्री कॉलेज में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सिखाएं सुरक्षा के गुण |
  • “इतनी शक्ति हमे देना दाता , मन का विश्वास कमज़ोर हो ना, हम चले नेक रस्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना”
  • मेरठ के आरजी डिग्री महिला कॉलेज में आज मेरठ के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने  बच्चों के साथ सीधा संवाद के लिए आरजी महिला डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में बैठक की |
  • जिसमें एसपी सिटी के साथ मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट एआरटीओ सहित अन्य महिला अधिकारी भी मौजूद रहे |
  • एसपी सिटी ने कहा कि बच्चों को हर मुकाबले से बचने के लिए बिल्कुल सतर्क रहना चाहिए कहीं कोई दिक्कत है तो सीधा पुलिस से संपर्क करें |
  • इतना ही बच्चो को मोबाइल का सही इस्तेमाल करने के लिये कहा गया और सोशल साइट्स का भी सही से प्रयोग करने के लिये भी कहा गया |
  • वही बच्चों से संवाद करते हुए एक महिला अधिकारी ने कहा कि लड़कियों को अपने बैग में एक मिर्ची पाउडर रखना चाहिए |
  • अगर कोई किसी भी तरह से कोई गलत हरकत करता है तो उस पर वह मिर्ची पाउडर डाल दे तो वही मिर्ची वाली बात पर कॉलेज की एक छात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिर्ची पाउडर वाली बात फनी है हमें सिर्फ सेल्फ डिफेंस पर ध्यान देना चाहिए और आज बैठक में भी हमें बहुत ज्यादा टिप्स दिए गए जिसे हम मजबूती से इस्तेमाल भी करेंगे |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें