लखनऊ : आज देश के 35 जिलों में होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

  • आज दो पालियों में होगी सिपाही भर्ती परीक्षा |
  • सुबह 10 से 12 शाम 3 से 5 बजे तक परीक्षा |
  • लखनऊ में 62 केंद्रों पर आरक्षी भर्ती परीक्षा |
  • देश के 35 जिलों में आरक्षी भर्ती परीक्षा है |
  • पुलिस और पीएसी कांस्टेबल के लिए 49,568 पदों के लिए हो रही आज लिखित परीक्षा।
  • 31360 आरक्षी नागरिक पुलिस और 18208 आरक्षी पीएसी पद शामिल।
कुल 19 लाख 38 हजार अभ्यर्थी हो रहे एक्जाम में शामिल
  • लखनऊ में 62 परीक्षा केंद्रों पर दे रहे अभ्यर्थी परीक्षा।
  • दो पाली 10 से 12 और 3 से 5 बजे तक हो रही परीक्षा।
  • 27 और 28 दो दिन होगी परीक्षा।
  • पूरे यूपी में 35 जनपदों में 720 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही परीक्षा।
  • परीक्षा केंद्रों पर किये गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
  • सभी केंद्रों को सीसीटीवी से किया गया लैस।
  • एसटीएफ और पुलिस की निगरानी में हो रही परीक्षा।
गोमतीनगर के टी डी गर्ल्स इंटर कालेज में भारी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थी दे रहे एक्जाम
  • सेंटर्स के आसपास से लोगो को किया गया दूर।
  • अभियर्थियों के परिजनों को भी सेंटर्स के दूर किया गया।
  • अभियर्थियों की व्यापक चेकिंग के बाद दी जा रही इंट्री।
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मोबाइल ले जाने पर पाबंदी।
  • सेंटर्स के आस पास संदिग्धों पर रखी जा रही नजर।
  • गड़बड़ी को देखते हुए सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम।
  • महिला फ़ोर्स कर रही महिला अभियर्थियों की चेकिंग।

Uttar Pradesh  Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें