चंदौली में शौचालय निर्माण में लाखों का घोटाला सामने आया है. नमामि गंगे एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंगा किनारे के गांवों के में शौचालय बन रहा है. उन शौचालयों के निर्माण में घोटाला सामने आया है.

लाखों का घोटाला आया सामने:

  • धानापुर ब्लाक के दो गांवों व चहनियां ब्लाक के तीन गांवों में कुल मिलाकर 56 लाख 40 हजार रुपये का घोटाला जांच के पहले चरण में खुला है.
  • मानकों को ताक पर रखकर प्राइवेट कंपनी को शौचालय निर्माण का ठेका दिया गया था.

chandauli

यही नहीं लाभ पहुँचाने के लिए एक मुश्त रकम का ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया था.

chandauli

मार्च 2017 से अप्रैल 2017 के बीच तत्कालीन डीएम कुमार प्रशांत के कार्यकाल में भुगतान हुआ.

chandauli

लखनऊ गोमती खंड स्थित डी एम आर इंफोसिस्टम प्रा. ली. कंपनी बिना शौचालय निर्माण के ही रुपये लेकर फरार है.

chandauli

तीन ग्राम विकास अधिकारी निलंबित:

  • इस मामले में DPRO में तीन ग्राम विकास अधिकारी को निलम्बित किया है.
  • इन तीनों पर FIR करने हेतु फाइल मंजूरी के लिए भेजा डीएम हेमन्त कुमार के पास भेजी गई है.
  • निदेशक विजय किरण आनंद को DPRO अनिल सिंह ने पूरे प्रकरण से अवगत कराया है.
  • पूरे मामले में डीपीसी संतोष सिंह की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है.
  • DPRO ने माना नियमों को ताक पर रखकर जमकर लूट हुई.
  • शौचालय निर्माण में जो घोटाला सामने आया है, उसपर अभी शासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें