जिले के टॉप टेन शरीर बदमाश सलाखों के पीछे, दर्ज हैं 50 से अधिक मुकदमें, अदालतों से जारी था वारंट

भदोही-

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद पुलिस ने जिले के टॉप टेन (हिस्ट्रीशीटर) शातिर बदमाश/अपराधी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। गिरफ्तार आरोपी भदोही जिले दुर्गागंज थाना क्षेत्र के छनौरा गांव का रहने वाला है। दबोचे गए जिले के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर स्थानीय जनपद भदोही सहित प्रयागराज, जौनपुर व वाराणसी जिले में गैंगस्टर, लूट, हत्या, चोरी, धोखाधड़ी, अवैध तस्करी, गुंडा एक्ट, आयुध व एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर अपराधों (धाराओं) के लगभग 50 से अधिक अभियोग दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि डिप्टी एसपी और दुर्गागंज थाना प्रभारी विनोद कुमार दुबे व पुलिस टीम ने टॉप टेन शातिर अपराधी राजेश बिंद उर्फ खेतई को होशियारी से दबोचा है। बदमाश लूट, हत्या, चोरी, धोखाधड़ी, अवैध तस्करी जैसे गंभीर अपराध करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इसके विरुद्ध माननीय न्यायालय जेएम-प्रथम (JM – I) व जेएम- द्वितीय (JM- II) की अदालत से वारंट जारी है। इसके विरुद्ध जनपद भदोही, प्रयागराज, वाराणसी व जौनपुर में गैंगस्टर, लूट, हत्या, चोरी, गुंडा, आयुध व एनडीपीएस एक्ट सहित गंभीर अपराधों के लगभग कुल 55 मामले पंजीकृत हैं। आसपास के अन्य जिलों में भी इसके अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी की जा रही है।

बाईट- राजेश भारती, ASP भदोही

रिपोर्ट गिरीश पाण्डेय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें