Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दुधवा नेशनल पार्क में हड़ताल हुई ख़त्म, आज दोपहर दोबारा शुरू हुआ पर्यटन!

दुधवा नेशनल पार्क में डीएम किंजल और कर्मचारियों के बीच चल रहा विवाद आखिरकार शांत हो गया है। गौरतलब है कि 27 जनवरी को दुधवा नेशनल पार्क के जिप्सी चालकों और गाइडों ने डीएम किंजल सिंह पर पार्क में घुसकर नियम तोड़ने, अभद्रता करने और कर्मचारियों का मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया था।

15 नवम्बर को पार्क के नवीन सत्र शुरू होते पार्क के कर्मियों और डीएम किंजल के बीच विवाद होना चालू गया था। इसके बाद कमचारियों ने 30 नवम्बर को कार्य बहिष्कार कर दिया, जिसके चलते पार्क का पर्यटन ठप्प हो गया था। पर्यटन शुरू होने के कुछ दिन बाद 16 और 17 दिसम्बर को फिर से कर्मियों ने पर्यटन को ठप्प कर दिया। दोबारा मामला शांत होने के बाद पार्क के जिप्सी चालकों ने 27 जनवरी डीएम पर आरोप लगा कर हड़ताल शुरू कर दी और कार्रवाई की मांग करने लगे। कार्रवाई न होने कर्मचारियों ने 16 फरवरी को अपने राजकीय शस्त्र भी जमा कर दिए। तब से दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन को बंद कर दिया गया था। इस आन्दोलन को आज शुक्रवार को 37 दिन हो गए हैं। इससे राजस्व को लगभग 70 से 80 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

पार्क के कर्मियों और डीएम किंजल सिंह के बीच चल रहे विवाद को प्रमुख वन्य संरक्षक वन्य जीव डॉ. रूपक डे की उपस्थिति में ख़त्म कर दिया गया और आज वन्य विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी करके इस बात पुष्टि की गई।

पार्क को दोबारा सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। आज दोपहर से पार्क में सैलानियों का आना शुरू हो चुका है।

Related posts

जौनपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

UP ORG Desk
6 years ago

टप्पेबाजों की शिकार हुई एक महिला

UP ORG Desk
6 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version