Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पर्यटकों को मिलेगा शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में ताज के दीदार का मौका

the taj mahal
ताजमहल का दीदार दिन में तो बहुत से पर्यटक करते है लेकिन चाँदनी रात में कुछ ही किस्मत वालों को दीदार का मौका मिलता है। इस बार शरद पूर्णिमा के अवसर पर ताज के दीदार के लिए पर्यटक परेशान है।

कितने पर्यटकों को मिलेगा चांदनी रात में ताज के दीदार का मौका  ?

  • शनिवार को शरद पूर्णिमा है जिसका पर्यटक महीनों से इंतेजार कर रहे थे।
  •  इस खास मौके पर ताज का दीदार के लिए केवल 400 पर्यटकों को ही टिकट मिलेंगे।
  • जिनको टिकट नही मिलेंगे वे होटलो की छत से ताज का दीदार करेंगे।
  • ताजमहल का दीदार दिन में लगभग बीस हजार पर्यटक रोज करते हैं।
  • चाँदनी रात में ताज का दीदार का मौका सबको नही मिलता।

यह भी पढ़ें: जापानी डेलिगेशन ने किया ताज का दीदार, 4000 करोड़ का निवेश करेगा जापान !

  • ताज की सफेद संगमरमरी हुस्न का दीदार चाँदनी रात में अनोखा हो जाता है।
  • इसलिए अब शरदपूर्णिमा के खास मौके पर रात में पर्यटक दीदार के लिए बेताब है।
  • 400 पर्यटकों को ताज का दीदार का मौका मिलेगा।
  • ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार को शरद पूर्णिमा के ताज का दीदार करने के लिए लोग शुक्रवार को सुबह से ही टिकट खरीदने के लिए कतार में लग जाएंगे।
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पूर्णिमा पर दो दिन पहले और दो दिन बाद तक ताजमहल रात में 8:30 से 12:30 बजे तक खोला जाता है।
  • 8 बैच में कुल 400 सैलानियों को ताज के दीदार की इजाजत है।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद प्रीती जिंटा ने पति गुडइनफ के साथ पहली बार किया ‘ताज’ का दीदार !

Related posts

चौकी में दरोगा और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी के बीच मारपीट

Sudhir Kumar
6 years ago

ट्रैक्टर से गिरकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत, ट्रैक्टर पर बैठकर अपने चाचा के साथ जा रहा था बालक, चकिया कोतवाली क्षेत्र के भटवारा गाँव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

चेकिंग अभियान के दौरान बरामद की गई 400 लीटर तेज़ाब की खेप !

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version