सीतापुर में तिहरे हत्याकांड (sitapur triple murder)  के बाद विरोध में व्यापारी क्रमिक अनशन पर थे. डीएम सीतापुर के आश्वासन के बाद आज व्यापारियों ने क्रमिक अनशन ख़त्म किया। तीन दिन से व्यापारी लगातार क्रमिक अनशन कर रहे थे. डीएम ने 2 दिन में खुलासे का आश्वासन दिया. तब जाकर व्यापारियों ने अनशन ख़त्म किया है.

लालबाग चौराहे पर व्यापारी 3 दिन से क्रमिक अनशन कर रहे थे. 6 जून को व्यापारी सुनील, पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

व्यापारियों ने इस हत्याकांड की सीबीआई जाँच की मांग की है. वहीँ पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी है. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि खुलासा नहीं हुआ तो फिर अनशन करेंगे.

सीतापुर पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल:

  • पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.
  • पुलिस ने अबतक करीब 30 संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की है.
  • सीतापुर पुलिस ने 72 घंटे का वक्त माँगा था.
  • लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
  • पुलिस को कोई भी सफलता अभी हाथ नहीं लगी है.
  • 6 जून को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद से ही अपराधी फरार हैं.
  • वहीँ मृत व्यापारी की बेटी ने सीबीआई जाँच की मांग की है.
  • लगातार सीतापुर की कार्यशाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
  • व्यापारी की बेटी ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें