चुनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स की कमी और चौराहों पर बढ़ते यातायात दबाव के कारण यातायात पुलिसकर्मी भी मानसिक रूप से परेशान हैं। इनकी परेशानी का एक नजारा गुरुवार को राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर देखने को मिला।

देखिये हमारे कैमरे में कैद हुई तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”54499″]

ऑटो चालक को सिपाही ने दिया धक्का

  • दरअसल इस समय भारी संख्या में पुलिस और पीएसी मतदान ड्यूटी में लगी है।
  • शहर में पुलिस के अलावा यातायात पुलिस की भी कमी है।
  • जो सिपाही और होमगार्ड ड्यूटी पर लगे हैं उनपर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के अलावा जुर्माना वसूलने का भी विभागीय दवाब रहता है।
  • इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस गुरुवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
  • इस दौरान एक ऑटो (यूपी 32जीएन 7844) को यातायात सिपाही ने रोका।
  • सड़क पर ट्रैफिक होने की बजह से ऑटो चालक ने 10 कदम आगे जब ऑटो रोका।
  • इससे सिपाही गुस्से में आग बबूला हो गया। उसने ऑटो चालक को धक्का देकर बाहर कर दिया और खुद ही ऑटो को ले जाकर चालान कर दिया।
  • हालाकि मौके पर मौजूद uttrpradesh.org के सीनियर फोटो जनर्लिस्ट सूरज कुमार ने यह तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं।
  • ऑटो चालक का आरोप है पूरे कागज होने के बावजूद उसके ऑटो का सिपाही ने गुस्से में चालान कटवा दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें