मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संयुक्त रोड शो कार्यक्रम का शुभ आरम्भ रविवार को दोपहर 14:15 बजे गांधी प्रतिमा हजरतगंज चौराहे से होगा। इस दौरान यातायात में बदलाव किया गया है।
यहां से शुरू होगा रोड-शो
- यह रोड शो हजरतगंज चौराहे से प्रारभ्भ होकर मेफेयर तिराहे से बाये लाल बाग चौराहा,
- लालबाग कॉलेज तिराहा से दाहिने नूरमंजिल होते हुए कैसरबाग अशोक लाट चौराहा,
- नजीराबाद रोड होते हुए अमीनाबाद चौराहे से दाहिने पोस्टऑफिस तिराहा होते हुए रकाबगंज पुल चौराहा से सीधे नक्खास तिराहा,
- यहां से दाहिने पाटानाला पुलिस चौकी होते हुए मेडिकल क्रांस चौराहा से दाहिने चौक चौराहे से आगे कोनेश्वर तिराहे से दाहिने मुड़कर घंटाघर तिराहे पर समाप्त होगा।
यह है यातायात व्यवस्था
- इस दौरान आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन किया जायेगा।
- रोड शो के प्रारम्भ होने के साथ सिकन्दरबाग चौराहे की ओर से कोई भी यातायात हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आयेगा।
- बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से बाएं मुड़कर बाया पीएनटी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- रॉयल होटल चौराहे की ओर से कोई भी यातायात हजरतगंज चौराहे की ओर न आकर बाया सिसेण्डी लालबहादुर शास्ती होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- बन्दरियाबाग चौराहा से कोई भी यातायात हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा,
- बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- सुभाष चौराहे/हिन्दी संस्थान तिराहे से कोई भी यातायात मेफेयर/हजरतगंज चौराहे की ओर तब तक नहीं आ सकेगा, जब तक कि रोड शो का पिछला हिस्सा मेफेयर तिराहा क्रास न कर जाये।
- रोड शो के पिछले हिस्से को मेफेयर तिराहे को क्रास हो जाने के पश्चात हजरतगंज चौराहे की ओर आने वाले प्रतिबन्धित उपराकिंत यातायात को अनुमन्य कर दिया जायेगा।
- इसी प्रकार जैसे-जैसे रोड-शो उपर वर्णित मार्ग पर अग्रसर होगा, मार्ग में पड़ने वाले चौराहे/तिराहे से सुसंगत रूप से सलंग्न चौराहो/तिराहे पर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।
- इन क्षेत्रों/मार्गों पर किसी भी प्रकार भारी वाहनों का संचालन अनुमन्य नहीं होगा।
- अमौसी एयर पोर्ट, चारबाग रेलवे स्टेशन, चारबाग बस स्टेशन की ओर आने-जाने वाले यात्री रोड-शो मार्ग के अतरिक्त उपलब्ध अन्य बैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
- रोड शो के दौरान ऐम्बुलेंस आदि जैसे आकस्मिक सेवाओं से सम्बन्धित वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
- किसी कारण वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध न होने की दशा ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 0522-2481009 पर सूचित करें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#chief minister Akhilesh Yadav
#cm akhilesh yadav rahul gandhi first road show in lucknow
#LIVE
#live akhilesh yadav road show
#live rahul gandhi road show in lucknow
#Rahul Gandhi
#rahul gandhi akhilesh yadav road show in lucknow
#road show live
#road shows traffic system
#the first road-shows
#traffic diversion
#traffic jaam
#Video
#ट्रैफिक डायवर्जन
#पहला रोड-शो
#मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#राहुल गांधी
#रोड-शो में यातायात व्यवस्था
#लाइव
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.