उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल 32वीं वाहिनी परिसर में मेट्रो रेल ट्रायल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर यातायात में परिवर्तन किया गया है। एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन के अनुसार यातायात की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

ऐसे रहेगी यातायात व्यवस्था

  • कानपुर रोड से हरदोई/सीतापुर को जाने वाले भारी वाहन जुनैबगंज तिराहे से आगे न जाकर जुनैबगंज तिराहे से वायें मुड़कर कटीबगिया होते हुए मोहन रोड से दाहिने मुड़कर वाया शकुन्तला देवी विश्वविद्यालय बुद्धेश्वर चौराहा, दुबग्गा तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
  • कानपुर रोड से फैजाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन शहीद पथ तिराहे से आगे न जाकर वाया शहीद पथ कमता तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  • सुल्तानपुर एवं रायबरेली व फैजाबाद की ओर से हरदोई की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया शहीद पथ, शहीद पथ मोड़ से वायें मुड़कर जुनाबगंज तिराहे मुडकर वाया कटीबगियाॅ मोहान रोड, बुद्वेश्वर चौराहा होकर जायेंगे।
  • हरदोई/सीतापुर से अवध चौराहा होकर कानपुर रोड की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा, बल्कि यह वाहन बुद्वेश्वर चौराहे/तिकोनिया तिराहा (वर्फानी मन्दिर) से दाहिने मुड़कर डा. शकुन्तला देवी विश्वविद्यालय के सामने से होकर वाया मोहान रोड, कटीबगियाॅ जुनाबगंज होकर कानपुर की ओर जा सकेगें।
  • कानपुर की ओर से आने वाला कोई भी छोटा वाहन अवध चौराहा होकर सीतापुर/हरदोई की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात विजय नगर मोड़ से वायें हंसखेड़ा होते हुए पारा थाना के सामने वायें मुड़कर तिकोनिया तिराहा, बुद्वेश्वर चौराहा होकर जा सकेगा।
  • इसी प्रकार सीतापुर/हरदोई से दुबग्गा चौराहा होकर आने वाला छोटा वाहन पारा थाना से आगे अवध चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि पारा थाना के सामने दाहिने मुड़कर हंसखेड़ा होते हुए विजय नगर मोड़ से दाहिने होकर कानपुर की ओर जा सकेगें।
  • रोडवेज बसों का संचालन वाया शहीद पथ रमाबाई रैली स्थल ढाल, बंगलाबाजार, जेल हाऊस चौराहा, फतेहअली, टीएन बाजपेयी चौक होकर कानपुर से लखनऊ के मध्य चलेगें, अवध चौराहे से होकर रोडवेज बसों का संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा।
  • चारबाग से फैजाबाद, सुल्तानपुर, हरदोई, बहराइच की ओर जाने वाले वीआईपी रोड से न जाकर वाया फतेहअली, जेल हाऊस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा होकर शहीद पथ/शहीद पथ के अण्डर पास होकर अपने गंन्तव्य को जायेगें।
  • चारबाग से एयर पोर्ट की ओर तथा बंगला बाजार की ओर से एयरपोर्ट कानपुर रोड की ओर सामान्य यातायात चलता रहेगा। इसमें विशेष परिस्थितियों में ही डायवर्जन के विकल्प पर विचार किया जायेगा।
  • कोई भी सामान्य यातायात अवध चौराहे से पारा थाने की ओर नहीं जा सकेगा और न ही पारा थाने से अवध चौराहे की ओर आना अनुमान्य होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें