प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में रावण का वध देखेंगे।  उनके कार्यक्रम के मद्देनजर शहर के कई इलाकों के ट्रैफिक में परिवर्तन किया गया है। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान बड़े वाहनों की एंट्री बैन रहेगी जबकि छोटे वाहनों को भी आने जाने के दौरान वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करना होगा।

इधर से न जाएं:

  • कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ पर पीएम के आवागमन से एक घंटा पहले रोका जाएगा।
  • शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • रायबरेली, मोहनलालगंज रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन उतरेठिया शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • सुल्तानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • फैजाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ, शहीद पथ होते हुए रायबरेली कानपुर रोड नहीं जा सकेंगे।
  • हरदोई की तरफ से बाराविरवा की ओर आने वाला भारी वाहनों को मोहन रोड-पारा थाना के पास से डायर्वट किया जाएगा।
  • हैदरगंज तिराहे से सामान्य यातायात रामलीला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा।
  • बाबूलाल हवाई तिराहे से सामान्य यातायात रामलीला मैदान नहीं जा सकेगा।
  • रस्तोगी इंटर कॉलेज (कपूर मोटर्स) तिराहा से ट्रैफिक ऐशबाग रामलीला मैदान की ओर नही आ सकेगा
  • ऐशबाग ईदगाह तिराहे से ट्रैफिक रामलीला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा
  • ऐशबाग ओबर ब्रिज ढाल नाका साइड से ट्रैफिक ऐशबाग ईदगाह,रामलीला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा
  • राजेन्द्र नग चौराहा से ट्रैफिक ऐशबाग ईदगाह, रामलीला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा।
  • नाका चौराहा से ट्रैफिक राजेन्द्र नगर, ऐशबाग ईदगाह, रामलीला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा।
  • महानगर, गोमतीनगर की तरफ से आने वाली सिटी बसे हजरतगंज, रायल होटल, हुसैनगंज की ओर नही जा सकेगी।
  • बंदरियाबाग से राजभवन की तरफ आने वाले वाहनो पर रोक रहेगी।

700 साल पुरानी रामलीला को प्रधानमंत्री ने बनाया ‘विशेष’!

इधर से जाएं:

  • कानपुर रोड से वाहन मोहनलालगंज कटी बगिया होकर जा सकेंगे।
  • रायबरेली रोड से वाहन गोसाईंगंज या जुनाबगंज होकर जा सकेंगे।
  • सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज होकर जा सकेंगे।
  • फैजाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन सुल्तानपुर रोड, मोहनलालगंज होते हुए जा सकेंगे।
  • हैदरगंज तिराहे से जाने वाला ट्रैफिक बाजारखाला, बुलाकी अड्डा होकर जा सकेगा।
  • बाबूलाल हलवाई चौराहा से शास्त्री नगर, अहियागंज होते हुए जाया जा सकेगा।
  • रस्तोगी तिराहा से आने वाले वाहन राजेन्द्र नगर या शास्त्री नगर हो कर जा सकेंगे।
  • ऐशबाग ईदगाह तिराहे से ट्रैफिक शहीद उघम सिंह द्वार, तिराहे से होकर जा सकेगा।
  • ऐशबाग ओबर ब्रिज ढाल नाका साइड से ट्रैफिक ऐशबाग पुल के नीचे से मोतीनगर होकर जा सकेगा।
  • राजेन्द्र नगर चौराहे से ट्रैफिक राजेन्द्र नगर या मोतीनगर होकर जा सकेगा।
  • नाका चौराहा से ट्रैफिक नत्था, मवैया तिराहा या रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा।
  • चारबाग से आने वाले सिटी बसे केकेसी से लोको, कैंट, होकर जा सकेगी।
  • महानगर से आने वाला ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से बाये एवं पीएनटी तिराहे, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर जा सकेगी।
  • राजभवन पर रोक होने पर ट्रैफिक गोल्फ क्लब, पार्क रोड, सिसेण्डी से होकर जा सकेगा।

जो आतंकवाद को पालते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा- पीएम नरेन्द्र मोदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें