19 वीं रमजान के अवसर पर 15 जून 2017 को प्रातः 05:00 बजे से एक जुलूस रोजा-ए-काजमैन थाना सआदतगंज से प्रारम्भ होकर मंसूर नगर तिराहा, गिरधारी सिंह कुंवर इण्टर कॉलेज, टुड़ियागंज तिराहा से बांये मुड़कर नक्खास, अकबरी गेट, पाटानाला चौकी, शिया कालेज होते हुये सेन्ट ज्यूड्स केजी एवं प्राइमरी स्कूल इमामबाड़ा मो. तकी के पास जाकर समाप्त होगा। जिसके अवसर पर आवश्यकतानुसार (Traffic diversion) यातायात का डायवर्जन प्रातः 4:00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक इस प्रकार रहेगा।
ये भी पढ़ें- इतनी फोर्स और ड्रोन की निगरानी में निकलेगा रमजान का जुलूस!
कुछ यूं रहेगा यातायात
- 1. कटरा चौराहे से किसी भी वाहन को काजमैन की ओर नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि उन्हें बड़े तालाब राजाजीपुरम की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 2. लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से किसी भी वाहन को नक्खास तिराहे पर नहीं जानेें दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को ऐशबाग की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 3. टुड़ियागंज से किसी भी वाहन को मंसूरनगर, गिरधारी इन्टरकालेज थाना सआदतगंज की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को थाना बाजारखाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 4. मंसूरनगर तिराहे से किसी भी वाहन को काजमैन की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को नौबस्ता की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 5. सहादतगंज/रोजा ए काजमैन तिराहे से किसी प्रकार के वाहन रोजा ए काजमैन इमामबाड़ा/मंसूर नगर की ओर नहीं आ सकेगा।
- 6. अकबरी गेट तिराहा से आने वाले किसी भी वाहन को नक्खास तिराहे व मेडिकल क्रास की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!
- 7. मेफेयर तिराहा से किसी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल क्रास/चौक चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- 8. कमला नेहरू क्रासिंग(मेडिकल क्रास) से किसी भी वाहन को नक्खास तिराहे की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को कोनेश्वर/मेडिकल कालेज चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 9. रकाबगंज पुल से किसी भी वाहन को नक्खास तिराहे की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को नाका चौराहा/मेडिकल कालेज की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- नोटः मध्य सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, आकस्मिक सेवा को ट्रैफिक पुलिस/नागरिक पुलिस द्वारा अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल (Traffic diversion) नंम्बर- 0522 2483800 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 हत्या: कार में मिली किशोरी की लाश, रेप की आशंका!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#19th Ramadan procession
#19वीं रमजान का जुलूस
#CCTV
#drone camera
#drone monitoring
#Intelligence Input
#julus
#Police Force
#Ramadan julus 2017
#Ramadan julus n drone monitoring
#ramzan
#Ramzan julus 2017
#Rosa-e-Kazeman
#security system
#tight security
#traffic diversion
#traffic system
#ख़ुफ़िया इनपुट
#जुलूस
#ट्रैफिक डायवर्जन
#ड्रोन कैमरा
#ड्रोन से निगरानी
#पुलिस बल
#यातायात व्यवस्था
#रमजान
#रमजान जुलूस 2017
#रोजा-ए-काजमैन
#सीसीटीवी
#सुरक्षा-व्यवस्था
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.