योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर (traffic diversion) यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यह व्यवस्था कल से लागू रहेगी। यह जानकारी एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने दी है।

ये भी पढ़ें- आखिर कब तक भेंट चढ़ती रहेगी खाकी, 24 घटनाएं हैं गवाह!

इधर से रहेगा भारी वाहनों का मार्ग

  • कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ बंथरा, सरोजनीनगर कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कटियाबाग, मोहान रोड, बुद्धेश्वर होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
  • कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए रमाबाई रैली कार्यक्रम स्थल की ओर बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।
    हरदोई की ओर से बाराबिरवा की ओर जाने वाले भारी वाहन बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहान रोड दुबग्गा होकर आगे जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- आखिर कब तक बदमाशों-प्रदर्शनकारियों की भेंट चढ़ती रहेगी खाकी!

  • कमता फैजाबाद रोड, सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड से शहीद पथ आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ, शहीदपथ, मोहनलालगंज, उतरेठिया शहीद पथ पुल से रमाबाई रैली स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन गोसाईंगंज, मोहनलालगंज होकर आगे जा सकेंगे।
  • सीतापुर रोड से भारी वाहन इटौंजा, मड़ियांव होते हुए नहीं आ सकेंगे। ये वाहन बाराबंकी, कुर्सी रोड व इटौंजा होकर आगे जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- गायत्री ने रेप की जमानत के लिए जजों-वकीलों को दी थी 10 करोड़ की रिश्वत!

  • मोहान रोड मलिहाबाद की ओर आने वाले वाहन आइआइएम रोड भिठौली मड़ियांव की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन दुबग्गा टेंपो स्टैंड बाई पास तिराहे से हरदोई या मोहान रोड होकर आगे जा सकेंगे।
  • फैजाबाद, बाराबंकी से आने वाले वाहन कमता, शहीदपथ, मड़ियांव की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन बाराबंकी, इटौंजा होकर आगे जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- योग दिवस के पूर्वाभ्यास पर सीएम योगी पहुंचे रामाबाई अंबेडकर पार्क!

इधर से जाएंगी छोटी गाड़ियां

  • सिटी लॉ कॉलेज सिटी पुलिस चौकी तिराहे से यातायात उत्तम हॉस्पिटल चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, ये यातायात नउवाखेड़ा व चंद्रा बैंक्वेट लॉन चौराहा से आगे जा सकेगा।
  • उत्तम हॉस्पिटल चौराहा से यातायात एकेटीयू गेट नंबर एक की ओर नहीं जा सकेगा, ये यातायात गेट नंबर तीन के सामने से आगे जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने की प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी!

  • एकेटीयू गेट नंबर दो से आगे तिराहे से यातायात कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, ये यातायात एकेटीयू, सीडीआरआइ के पीछे से होकर जा सकेगा।
  • राजभवन में कार्यक्रम के दौरान यातायात (traffic diversion) बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन के सामने नहीं जा सकेगा, ये यातायात गोल्फ क्लब, पार्क रोड, सिसेंडी तिराहा होते हुए जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- सीबीआई करेगी गोमती रिवर फ्रंट में हुई अनियमितताओं की जांच!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें