Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गणतंत्र दिवस 2023 की परेड के अवसर पर प्रथम-द्वितीय पूर्वाभ्यास,मुख्य परेड के अवसर पर लखनऊ में यातायात डायवर्जन /प्रतिबन्ध निम्नवत रहेगा

गणतंत्र दिवस 2023 की परेड के अवसर पर प्रथम-द्वितीय पूर्वाभ्यास,मुख्य परेड के अवसर पर लखनऊ में यातायात डायवर्जन /प्रतिबन्ध निम्नवत रहेगा

यातायात पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ–

दिनांक 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2023 की परेड के अवसर पर दिनाक 22.01.2023 प्रथम पूर्वभ्यास (रिहर्सल एवं दिनांक 24.01.2023 को द्वितीय पूर्वाभ्यास (फुल ड्रेस रिहर्सल) तथा दिनाक 26.01.2023 को मुख्य परेड के अवसर पर कमिश्नरेट लखनऊ में यातायात डायवर्जन /प्रतिबन्ध निम्नवत रहेगा-

परेड के रूट पर यातायात व्यवस्था:-

परेड का मार्ग रविन्द्रालय/ बाल संग्रहालय चारबाग से प्रारम्भ होकर के०के0सी० तिराहा, पीसीएफ बील्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकासदीप, महाराणा प्रताप चौराहा, वार्लिंगटन(हुसैनगंज) चौराहा, बापू भवन(रायल होटल) होते हुये विधान सभा के सामने से हजरतगंज (अटल चौक ) चौराहा से बाये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकि तिराहा से बायें तरफ होकर डीएम आवास के सामने से, डीएम आवास पेट्रोल पम्प के किनारे से मेट्रो पुल नीचे से के0डी०सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे (मैट्रो स्टेशन) से दाहिने से होते हुए एसबीआई तिराहे के बाये के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम के गेट न0-06 से प्रवेश कर समाप्त होगी। तत्पश्चात गेट न0-05 (मोतीमहल लॉन की ओर) से बच्चे बाहर निकल कर बसों में बैठेगे तथा परेड का शेष भाग (आर्मी के टैंक वाहन व झांकिया आदि) इसी मार्ग से आगे बढ़कर मोतीमहल तिराहे से दाहिने चिरैयाझील, सहारागंज तिराहा, सिकन्दरबाग, सप्रूमार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ, बन्दरियाबाग, लालबत्ती चौराहा होकर वापस जायेगें ।

परेड के चलने से पहले परेड का रूट पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया जायेगा तथा इन पर किसी प्रकार के यातायात का संचालन नहीं होगा । परेड का रूट बन्द हो जाने के पश्चात सामान्य यातायात का संचालन निम्न प्रकार से होगा-

A- चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास एवं हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था-

प्रात काल 08.00 बजे से चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास का क्षेत्र यातायात के लिये पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जायेगा, ताकि इस स्थान पर परेड खड़ी हो सके। अतः उक्त तिथियों में यातायात की दृष्टिकोण से निम्न व्यवस्था की जायेगी-

1- आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) के0के0सी0 की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे ) से बाये बांसमण्डी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैया, आलमबाग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा ।

2. डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से एवं बांसमण्डी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

3. मोहन होटल तिराहे से के0के०सी० एपीसेन रोड तिराहे की ओर यातायात नहीं आ सकेगा बल्कि यह यातायात बास मण्डी रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था,मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4. के0के0सी0 तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कुँवर जगदीश ,आलमबाग या सदर कैण्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओवर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधीसेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

5- सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से के0के0सी0, चारबाग की ओर जाने वाले यातायात लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा बल्कि या यातायात लोको वर्कशाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Related posts

गाजीपुर: शारदा नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान

Yogita
6 years ago

आबकारी विभाग की छापेमारी,15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अरेस्ट, कुड़वार थानाक्षेत्र के केवटली गांव का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

स्वेटर वितरण में हुआ लाखों का घोटाला

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version