बरेली। गुलाबी ठंड के शुरू होते ही सुबह कोहरे ने चादर ओढ़नी शुरू कर दी है। घने कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सर्दी की उपस्थिति के साथ ही कोहरे की दस्तक में हादसे रोकने और जीवन बचाने को यातायात पुलिस सड़क पर उतरी। बरेली में विभिन्न राजमार्गो पर टीम वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवा रही पुलिस।

करीब ढ़ाई सौ वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवा रही पुलिस

  • एसपी यातायात कमलेश बहादुर ने बताया कि रिफ्लेक्टर अभियान आगाज सैटेलाइट चौराहे से हुआ।
  • अभियान के दौरान कुल 240 वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगाई गईं।
  • इतना ही नहीं, वाहन चालकों को कोहरे में नियंत्रित गति में वाहन चलाने, फॉग लाइट लगवाने को भी जागरूक किया गया।
  • उन्होंने बताया कि चौपुला रोड, शहामतगंज, सैटेलाइट, पीलीभीत बाईपास, 100 फुटा बाईपास पर सड़क, खतरनाक मोड़ और कट भी देखे गए।
  • वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवा रही पुलिस
  • यातायात निरीक्षक जेएस अस्थाना और टीएसआइ मनोज कुमार पटेल की टीमों ने चौराहे पर ऑटो, पीलीभीत बाईपास से निकलने वाली कार और लोडर वाहनों पर पट्टी लगाई।
  • पीलीभीत रोड पर बैरियर-2 चौराहा के पास 100 फुटा रोड।
  • इज्जतनगर और पीरबहोड़ा व नवाबगंज की तरफ से नवीन मंडी आने-जाने वाली वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।
  • एएसपी ने बताया कि कुल 240 वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाये गए इनमें सबसे ज्यादा करीब 150 तो ट्रैक्टर-ट्रॉली थीं।
  • गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से लगातार कोहरे के चलते प्रदेश भर में सड़क हादसे हो रहे हैं।
  • वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाना पुलिस की एक अच्छी मुहीम मानी जा रही है।
  • वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवा रही पुलिस।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें