उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेनों को आज से अलग रूट से भेजा जायेगा।

10 से 16 जुलाई तक रहेगी समस्या:

  • सूबे की राजधानी लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेनों के रूट में आज से परिवर्तन किया गया है।
  • उत्तरी रेलवे के पीआरओ आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि, उत्तरी रेलवे भदोही और सुरियांवा स्टेशनों के बीच एक्स्ट्रा टेम्पररी इंजीनियरिंग ब्लॉकेज हटाने के लिए ट्रैफिक को ब्लॉक कर के डाइवर्ट किया जायेगा।
  • यह समस्या 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेगी, तब तक सभी काशी जाने वाली ट्रेनों को अलग रूट से संचालित किया जायेगा।
  • 10-16 जुलाई के बीच ब्लॉक का समय सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक रहेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित:

  • उत्तरी रेलवे के भदोही और सुरियांवा स्टेशनों में एक्स्ट्रा टेम्पररी इंजीनियरिंग ब्लॉकेज हटाने के तहत लखनऊ से काशी जाने वाली ट्रेनों को अलग रूट से संचालित किया जायेगा।
  • जिसके चलते 15017 अपने निर्धारित मार्ग जंघई-भदोही होकर वाराणसी जाने के बजाय जंघई-मारियांहू-जफराबाद होकर वाराणसी जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर को प्रतापगढ़ तक चलाया जायेगा। इसके अलावा 54256 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर को काशी के बजाय प्रतापगढ़ से चलाई जाएगी।
  • जिसके चलते गाड़ी संख्या 54255/54256 प्रतापगढ़ से वाराणसी के बीच कैंसिल रहेगी।
  • ये बाधित संचालन 16 जुलाई तक जारी रहेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें