15 अगस्त 2017 को भारत अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस(71st independence day) मना रहा है. ऐसे में यूपी के कानपुर जनपद में ‘ए मेरे वतन के लोगो, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए है उनकी याद कुर्बानी’ यह गाना गाते हुए किन्नर समाज ने उन शहीदों को याद किया जिन्होंने हस्ते-हस्ते अपनी जान न्योछावर कर दी. 71वें स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर किन्नर समाज भी जश्न मनाने में पीछे नही रहा. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने अपने तरीके से आजादी के जश्न को मनाया. जिसमें वो जमकर थिरके और आजादी के गीत गाते नज़र आये.

ये भी पढ़ें :फरंगी महल मदरसे में झंडारोहण की नहीं हुई वीडियोग्राफी

गेस्ट हॉउस में मनाया गया आज़ादी का जश्न-

  • आज देश भर में आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.
  • इस अवसर पर कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थिति एक गेस्ट हॉउस में शहर भर के किन्नर इकठ्ठा हुए.
  • इस अवसर पर समाज से अलग थलग रहने वाला किन्नर समाज भी आज आजादी की खुशिया बाटने में पीछे नही रहा.

ये भी पढ़ें :तस्वीरें: लखनऊ के स्कूलों में जन्माष्टमी और आज़ादी का जश्न!

  • स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किन्नर समाज की गुरु काजल किरन ने झंडा रोहण किया.
  •  इसके बाद सभी ने मिल कर राष्ट्रगान गाया.
  • इसके बाद सभी सड़क पर आ गए और एक दूसरे से गले मिलकर आजादी के जश्न में झूमने लगे.

राजनीती में हमारे समाज किया गया अलग थलग-

  • इस दौरान मंगलामुखी गुरु काजल किरण सभी को संबोधित किया.
  • उन्होंने कहा कि देश की राजनीती में हमारे समाज को बिलकुल अलग थलग कर दिया गया है.
  • राज नेता जानते है कि यदि हम राजनीती में आ गए तो उनकी इनकम बंद हो जायगी.

ये भी पढ़ें :शिवसेना जिला प्रमुख के ध्वजारोहण कार्यक्रम में हुई फायरिंग! 

  • उन्होंने कहा कि मेरा दावा है कि मेरे समाज के इतना कोई भी इमानदार नही है.
  • इसी वजह से कुछ राजनैतिक दल चाहते है कि हम राजनीती में नही आये.
  • इसी वजह से हमें बिलकुल अलग कर दिया गया है.
  • उन्होंने कहा कि देश आजादी की 71वी वर्ष गांठ मना रहा है.
  • इस पर्व को हमने भी पूरे दम से मनाया है.

ये भी पढ़ें :राष्ट्रगान की गूँज से गुलज़ार हुआ मदरसा मोहिसिनुल उलूम! 

  • उन्होंने कहा कि हम गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस मनाते है.
  • ये पर्व हम इसलिए मानते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी उन बलिदानियों को याद करे जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर हमें आजादी दिलाई थी.

ये भी पढ़ें :स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मिठाई खा कर बच्चे हुए बीमार! 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें