विधान सभा चुनाव 2017 के पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग के साथ जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजधानी की रिजर्व पुलिस लाइन में भी पोलिंग पार्टियों को लेकर जाने वाली सैकड़ों की संख्या में परिवहन विभाग की बसों का इंतजाम भी हो गया है।
देखिये तैयारियों की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”53811″]
जल्द ही पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए किया जायेगा रवाना
- बता दें कि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने लखनऊ के नौ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के समक्ष अपने व्यय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
- डीएम ने समस्त प्रत्याशियों से कहा है कि अपने व्यय का पहला निरीक्षण 8 फरवरी 2017, दूसरा निरीक्षण 13 फरवरी 2017 तथा तीसरा निरीक्षण 17 फरवरी 2017 को डॉ. अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
- उन्होंने जनपद लखनऊ की नौ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों से कहा है कि वे निर्धारित दिनांक, समय, स्थान पर उपस्थित होकर अपने व्यय रजिस्टर का निरीक्षण करा लें।
- इसको लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 8 और 9 फरवरी को राजधानी में है।
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद 2.00 बजे योजना भवन में आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा।
- दोपहर 3:30 बजे नोडल अफसरों के साथ आयोग की बैठक होगी।
- इसके बाद मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी।
- वहीं 9 फरवरी को तिलक हॉल में तीसरे एवं चौथे चरण के चुनाव से संबंधित मंडलायुक्तों,
- डीएम, एसएसपी/एसपी के साथ तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
- उन्होंने बताया कि तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
- जल्द ही पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'चुनाव चिन्ह'
#chunav in lucknow
#constituency
#EC
#election signs
#elections 2017
#full prepared
#independent candidate
#Mohanlal
#polling parties
#returning officers
#Santosh Kumar Singh
#SDM
#take
#transport department
#उपजिलाधिकारी
#चुनाव आयोग
#निर्दलीय प्रत्याशी
#रिटर्निंग ऑफिसर
#विधानसभा क्षेत्र
#विधानसभा चुनाव 2017
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.