• उत्तर प्रदेश के बहराइच जिलें ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में लगा परिवहन विभाग.
  • मुख्यमंत्री दौरे की खबर से कुम्भकर्णीय निद्रा से जगा परिवहन विभाग.
  • दलालो की नही कूड़ा करकट की सफाई करते दिखे आरटीओ.
  • बहराइच परिवहन विभाग में फैला भ्रष्टाचार जाहिर है.
  • दलालो के कब्जे में बताया जाता है आरटीओ आफिस.
  • बिना दलाल की मदद से नहीं होता है कोई काम.
  • वहीँ आज आरटीओ वीरेंद्र कुमार सिंह और कर्मचारी लगे साफ़ सफाई में.
  • कार्यालय परिसर में बाउंड्री वॉल में स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए सफाई की गई.
  • इस मौके पर आरटीओ विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे.
  • मुख्यमंत्री योगी के संभावित दौरे से जोड़ कर देखा जा सकता है इस सफाई अभियान को.
  • सवाल उठता है कि बाहरी सफाई तो कर लेंगे पर विभाग के अंदर फैले भ्रष्टाचार को कैसे करेंगे साफ़?

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें