मंगलवार 13 को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन कारपोरेशन और राजस्थान परिवहन विभाग के बीच अंतरराज्यीय समझौते के MoU(transport MoU agreement) पर हस्ताक्षर होने थे, जिसके तहत लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 केडी मे यूपी-राजस्थान के बीच अंतरराज्यीय MoU पर हस्ताक्षर किये गए। इस दौरान यूपी परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राजस्थान परिवहन मंत्री युनुस खां ने समझौते की फाइलें एक-दूसरे को सौंपी।

ये भी पढ़ें: यूपी-राजस्थान के बीच MoU साइन, CM बोले, ये ऐतिहासिक क्षण!

कई जिलों के लिए सीधे शुरू होगी बस सेवा(transport MoU agreement):

  • मंगलवार को 5 केडी में मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में यूपी-राजस्थान परिवहन के बीच MoU पर हस्ताक्षर हुए।
  • जिसके तहत कई प्रस्तावों पर दोनों राज्यों के परिवहन ने मुहर लगायी।
  • इसके साथ ही MoU में दोनों राज्यों में कई जिलों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी।
  • जिसके तहत दिल्ली, जयपुर, अजमेर, हरिद्वार, मेरठ, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, उदयपुर, वृन्दावन,
  • इसके अलावा गोरखपुर, संभल, इलाहाबाद, सवाई माधोपुर, अलवर और कन्नौज के लिए सीधी बस  सेवा शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें: यूपी-राजस्थान परिवहन के बीच MoU साइन!

199 सड़कों से जुड़ेंगे 56 हजार किलोमीटर(transport MoU agreement):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यूपी और राजस्थान के बीच MoU पर हस्ताक्षर हुए।
  • जिसके तहत करीब 199 सड़कों पर बसों के माध्यम से 56 हजार किलोमीटर को जोड़ा जायेगा।
  • यह 56 हजार किलोमीटर दोनों राज्यों के बीच कुल 199 सड़कों के माध्यम से जोड़े जायेंगे।

ये भी पढ़ें: इलाज के अभाव में अस्पताल के गेट पर नवजात ने तोड़ा दम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें