उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के बीच मंगलवार 13 जून को MoU पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। यह MoU उत्तर प्रदेश परिवहन और राजस्थान परिवहन(transport MoU) को लेकर किया जायेगा।
सुबह 10 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम(transport MoU):
- मंगलवार को यूपी सरकार और राजस्थान सरकार के बीच MoU पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
- जिसके तहत MoU कार्यक्रम सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में आयोजित किया जायेगा।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
- गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश से राजस्थान के लिए सफ़र करने वालों की तादाद काफी ज्यादा है।
- जिसके बाद उन यात्रियों को इस MoU से काफी सुविधा मिलेगी।
56 हजार किलोमीटर की सड़कों पर दौड़ेंगी यूपी-राजस्थान की बसें(transport MoU):
- मंगलवार को यूपी सरकार और राजस्थान सरकार के बीच MoU पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
- जिसके अंतर्गत करीब 56 हजार किलोमीटर की सड़कों पर राजस्थान और यूपी की बसें दौड़ेंगी।
- इस मौके पर दोनों राज्यों के परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे।
- उत्तर प्रदेश से रोज बड़ी संख्या में यात्री राजस्थान के लिए सफ़र करते हैं।
कैलाश मानसरोवर के यात्रियों को अनदान वितरित करेंगे मुख्यमंत्री योगी(transport MoU):
- MoU पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री योगी मानसरोवर यात्रा के जत्थे को अनुदार वितरित करेंगे।
- गौरतलब है कि, राज्य सरकार मानसरोवर यात्रा के लिए करीब 1 लाख रुपये की सब्सिडी जारी करेगी।
ये भी पढ़ें: प्रशासन के निशाने पर गैस एजेंसियां, जल्द शुरू होगी कार्रवाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath will chair the MoU program
#MoU पर हस्ताक्षर
#transport MoU
#transport MoU sign today between UP and rajasthan government
#UP and rajasthan government
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath will chair the MoU program
#आज साइन होगा MoU
#उत्तर प्रदेश
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
#राजस्थान-यूपी परिवहन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार