वर्तमान समय में प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़े लोगों का हाल बुरा कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ में सुबह से ही चिलचिलाती गर्मी के चलते लोग बिलबिलाते नजर आए। सड़कों पर भीड़ कम ही दिखाई दी। शुष्क हवाएं चल रही हैं, जिससे हीट स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ गया है। पारा चढऩे के साथ ही लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है। महोबा में बुधवार को 47.5 तापमान दर्ज किया गया, जो प्रदेशभर में सबसे अधिक रहा। मध्य उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में तपन से जनजीवन बेहाल है।

महोबा में बुधवार को अधिकतम तापमान 47.5, बांदा व जालौन में 47 व हमीरपुर में 45.06 डिग्री सेल्सियस रहा। जालौन के आटा कस्बे में लू लगने से रामनरेश की आठ वर्षीय पुत्री भारती की मौत हो गई। फतेहपुर व औरैया में 45, फर्रुखाबाद में 44.3, कन्नौज व उन्नाव में 44, इटावा में 43 डिग्री सेल्सियस रहा। कानपुर में दो दिनों से लगातार पड़ रही भयंकर गर्मी के बाद भले ही बुधवार को दिन का तापमान 44 से घटकर 42.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया पर दूसरी ओर रात के पारे ने उछाल मारी। इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा।

कानपुर देहात में भी अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस भरी गर्मी में लोग दिन भर बेचैन रहे। पूर्वांचल में बुधवार को भी सूरज की आंच ने कहर बरपाया अमूमन सभी जिलों में पारा 43 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। दिन चढ़ते ही सूरज का ताप भी बढ़ता गया। केराकत (जौनपुर) क्षेत्र के मठिया अकबरपुर गांव निवासी किसान बाबूराम मौर्य की लू लगने से मौत हो गई। इलाहाबाद में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रतापगढ़ में भीषण गर्मी में सड़कों पर लोग कम निकले। अधिकतम ताममान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Photos: Suraj Kumar

ये भी पढ़ें- लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी से मरीज को लगा कार्डियक मॉनीटर चोरी

ये भी पढ़ें- न्यू हैदराबाद डाकघर में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी को ओमप्रकाश राजभर ने बताया ड्रामा

ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर, पुलिसकर्मियों से होगा सामना

ये भी पढ़ें- झांसी: एसएसपी करवा रहे पुलिसकर्मियों से मजदूरी, सिपाही मानसिक रूप से परेशान

ये भी पढ़ें- बिजनौर: किशोरी से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता ने खुद को जिंदा जलाया

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: हेंगहा पहाड़ी नाले में घायल पड़ा मिला तेंदुआ

ये भी पढ़ें- देश के सबसे गंदे टॉप 10 रेलवे स्टेशन: यूपी के 4 में एक नंबर पर कानपुर सेंट्रल

ये भी पढ़ें- ISI एजेंट रमेश सिंह कन्याल गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था अहम सूचनाएं

ये भी पढ़ें- भाजपा का कानून-व्यवस्था स्थापित करने का दावा खोखला- रालोद

ये भी पढ़ें- अमेठी: भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पी रही दूध- वीडियो

ये भी पढ़ें- हरदोई: धमकी के बाद विधायक की सुरक्षा में निजी लोग तैनात, असलहों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- हापुड़: दिल्ली पुलिस के दारोगा सुधीर त्यागी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- लखनऊ: जीआरपी ने दो फर्जी महिला/पुरुष इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें